17.34 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने बाइक पर सवार होकर नशे की खेप बेचने जा रहे एक युवक को 17 ग्राम 34 मिलीग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक बाइक पर सवार होकर अकालगढ़ मोड़ के पास नशे के बेचने के लिए घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक ओम प्रकाश, योगेश, अमरजीत, सुरेश, प्रवीण की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया।
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट कृषि विभाग के एसडीओ राकेश कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 17 ग्राम 34 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान गांव नागल निवासी शमशाद पुत्र शकूर के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी से जो हेरोइन बरामद हुई उसकी कीमत करीब 80 हजार है। आरोपी लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहा था। आरोपी की बाइक भी कब्जे में ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
READ ALSO - 𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: अवैध खनन व मिलीभगत का बड़ा खेल… इसलिए ही यहां प्रशासनिक कार्रवाई नहीं हो पा रही