अरविंद केजरीवाल के बिजली आंदोलन को गांव गांव तक पहुंचना - ललित त्यागी
यमुनानगर | NEWS : आम आदमी पार्टी के लोकसभा ज्वाइंट सेक्रेटरी ललित त्यागी की अगुवाई में यमुनानगर विधानसभा के गांव मुकारमपुर में बिजली आंदोलन को घर घर तक पहुंचाने का कार्य किया। त्यागी ने बताया की यमुनानगर विधानसभा के लगभग सभी गावं में लोग बढ़े हुए बिजली बिलों, 8 घंटे के कटो से परेशान है। ग्रामीण बहुत संख्या में आंदोलन से जुड़ रहे है। त्यागी ने बताया लोग को कई प्रकार की समस्या आ रही है। ग्रामीण बिजली के बढ़े हुए रेट से परेशान है। कैसे उनका गलत बिल आ रहा है - पैसे भरने के बाद भी अगले बिल में वो पैसे लग कर आ रहे है।
त्यागी ने कहा आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही लोगो को बिजली के भारी भरकम बिल से निजात मिलेगी। वही आप नेता अवनीश त्यागी प्रदीप कुमार, सुखविंदर कुमार विजय धीमान सचिन शर्मा ने भी लोगो की समस्याओं को सुना व इस बिजली आंदोलन को गांव के कोने कोने घर तक पहुंचाने का कार्य किया।
गांव के डॉ शमशाद राणा, मोहम्मद हरूफ, मोहमद इब्राहिम, फुरकान, वाजिद भाई इस आंदोलन को गांव तक पहुंचाने में शामिल रहे।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : ट्रेन की चपेट में आने से मनदीप नामक युवक की हुई मौत - मजदूरी का करता था काम