भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए शांति व्यवस्था बनाकर रखें जिलावासी : डीसी
यमुनानगर | NEWS - डीसी राहुल हुड्डा ने नूंह जिला में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए जिला में आमजन से यह अपील की है कि जिलावासी आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए शांति व्यवस्था बनाकर रखें। भारत देश पूरे विश्व में अपनी एकता और अखंडता के लिए जाना जाता हैं। देश की एकता और अखंडता बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। यमुनानगर जिला के नागरिकों ने हमेशा ही आपसी भाईचारे व सौहार्द की मिसाल पेश की है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में भी जिला वासी आपसी प्रेम व भाईचारा बनाए रखेंगे।
डीसी राहुल हुड्डा ने नागरिकों से कहा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी प्रकार की भी कोई गलत अफवाह ना फैलाएं, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अमर्यादित भाषा, किसी व्यक्ति विशेष, जाति, धर्म संप्रदाय को आहत करने की मंशा से पोस्ट के रूप में कोई भी वीडियो,फोटो या अभिलेख ना डालें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सहयोग, आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए ही करें। गलत काम करने वालों और शरारती तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कोई भी असामाजिक तत्व संदिग्ध व्यक्ति या वाहन दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत जिला प्रशासन, संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें।