प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंचकूला विशेष अदालत के निलंबित न्यायाधीश सुधीर परमार को कथित रिश्वतखोरी के आरोप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है !
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। आज पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष ईडी कोर्ट में पूर्व जज सुधीर परमार को किया गया पेश। रिश्वतखोरी व मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला।
ED Ne Purv
CBI Judge Sudhir Parmar Ko Kiya ED Court Mein Pesh
पिछली सुनवाई के दौरान ईडी कोर्ट ने पूर्व जज सुधीर परमार को 6 दिन की रिमांड पर भेजा था।
रिमांड अवधि के आज खत्म होने के बाद फिर से किया गया है ED कोर्ट में पेश।
यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अप्रैल में हरियाणा पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा पंचकूला में विशेष पीएमएलए अदालत में तैनात पूर्व विशेष सीबीआई और ईडी न्यायाधीश सुधीर परमार, उनके भतीजे अजय परमार और रूप कुमार बंसल के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर से जुड़ा है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंचकूला विशेष अदालत के निलंबित न्यायाधीश सुधीर परमार को कथित रिश्वतखोरी के आरोप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो की एफआईआर में कहा गया है कि विश्वसनीय जानकारी के अनुसार, गंभीर कदाचार, आधिकारिक पद का दुरुपयोग और उनकी अदालत में लंबित मामलों में आरोपी व्यक्तियों से अनुचित लाभ/रिश्वत की मांग और स्वीकृति की घटनाएं देखी गईं।
एसीबी केस दर्ज होने के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने परमार को निलंबित कर दिया था।