हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की BJP विधायकों को हिदायत, मानसून सत्र के लिए पूरी तैयारी से आने को कहा !
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरू होगा। इसकी अवधि कितनी होगी, इसका विधिवत निर्णय हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में लिया जाएगा। हालांकि इस बार सत्र की अवधि तीन दिन रहने की उम्मीद है।
इस बार विधानसभा के मानसून सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस कानून व्यवस्था व नूंह हिंसा और बाढ़ की वजह से हुए भारी नुकसान के मुद्दे पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव दिए हैं।
साथ ही बेरोजगारी व सीईटी पर्चे में धांधलियां, सरस्वती नदी की खुदाई करने बारे, परिवार पहचान पत्र की परेशानियां, कर्मचारियों व क्लर्कों के वेतनमान, शिक्षा की चिंताजनक स्थिति।
वही, प्रोपर्टी आईडी की धांधली, दलितों पर बढ़ते अत्याचार, बाजरे की फसल में नुकसान, बाढ़ का मुआवजा, सहकारी श्रण व खाद्य बिक्री, आयुष्मान योजना की धांधलियों।
किसान बीमा की धांधलियों और शामलात व जूमला मालकान आदि जमीन को पंचायतों के नाम करने के मुद्दों पर चर्चा के लिए भी कांग्रेस विधायकों ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिए हैं।
वही, संसदीय कार्यमंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सरकार पूरी तरीके से तैयार है। सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देगी।
प्रदेश में आई बाढ़ को लेकर उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दूसरे प्रदेशों में हालात हुए लेकिन हमारी सरकार ने बाढ़ की स्थिति में बहुत अच्छा काम किया। इस बार बरसात भी बहुत ज्यादा हुई।
कई जिले इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हुए और जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई सरकार करेगी इसका सर्वे करवाया जा रहा है। अगर इसमें औद्योगिक इकाइयों का इंडस्ट्री का कोई नुकसान हुआ है उसका भी सरकार भरपाई करेगी।
जहां तक नूह हिंसा की बात है जिस प्रकार से वहां पर हिंसा भड़की हमारी सरकार ने उस पर बहुत जल्दी कंट्रोल किया। एक दिन के अंदर सरकार ने सारे के सारे घटना पर कंट्रोल कर लिया।
इस हिंसा को भड़काने में जिन लोगों का भी हाथ है चाहे वह कोई भी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। काफी बड़ी संख्या में जो लोग हैं जिन्होंने इस प्रकार से हिंसा को भड़काने का काम किया उन्हें गिरफ्तार किया गया है और भी जो लोग इसमें शामिल है उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
किसी को इस प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी कि वह प्रदेश में इस प्रकार का माहौल पैदा करें जिससे आपसी भाईचारा खराब हो जिससे कोई नुकसान हो।
समाज ने भी नूह हिंसा के बाद बहुत अच्छी भूमिका निभाई है जो शरारती तत्वों द्वारा जो कुछ किया गया उसके तुरंत बाद जो सामाजिक लोग आगे आये और शांति बहाल करने में सरकार के साथ साथ उन लोगो ने भी अहम भूमिका निभाई।
जो कोई भी नूह हिंसा के पीछे है। सरकार उन सबके चेहरे सरकार पर बेनकाब करेंगी।
हरियाणा में 25 अगस्त से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस के साथ ही सत्तासीन बीजेपी भी एक्टिव हो गई है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की BJP विधायकों को हिदायत, मानसून सत्र के लिए पूरी तैयारी से आने को कहा.
सत्र से पहले बीजेपी की बुलाई गई विधायक दल की मीटिंग में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पार्टी विधायकों को टिप्स दिए.सीएम ने सत्र के दौरान विधायकों को पूरी तैयारी से आने की हिदायत दी.
मीटिंग में सभी मंत्रियों के साथ पार्टी के विधायक मौजूद रहे.
अब सत्र से एक दिन पहले 24 अगस्त को फिर से पार्टी विधायकों की मीटिंग बुलाई गई है.
ये भी पढ़ें:
यमुनानगर: 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से हरियाणा रोडवेज में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी महिलाएं- डीसी