जिला जेल में STD को लेकर हवालातियों में हुआ विवाद
यमुनानगर। NEWS - जिला जेल में एसटीडी को लेकर कुछ बंदियों ने ब्लॉक नंबर चार में बंद हवालाती बंदी विक्रांत के साथ मारपीट की। मारपीट में उसकी आंख के पास चोट लगी है। घायल बंदी को जेल अस्पताल में उपचार दिया गया। शहर जगाधरी पुलिस ने मामले में छह बंदियों पर केस दर्ज किया है।
जेल उप अधीक्षक वरुण कुमार ने शहर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 14 अगस्त की शाम को उन्हें सूचना मिली थी कि ब्लॉक नंबर चार में कुछ बंदी एसटीडी को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और जांच की। पता चला कि करीब साढ़े चार बजे जेल के ब्लॉक चार के कमरे नंबर चार में बंद हवालाती बंदी सिकंदर, लक्की, रविंद्र, राहुल, डिंपल और सचिन ने ब्लॉक चार के कमरा नंबर एक में बंद हवालाती बंदी विक्रांत के साथ मारपीट की। एसटीडी को लेकर इनमें झगड़ा हुआ। झगड़े में विक्रांत की आंख पर चोट लगी है। चोट लगने पर विक्रांत को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे उपचार दिया गया।
जेल उप अधीक्षक वरुण ने बताया कि बंदी सिकंदर, लक्की, रविंद्र, राहुल, डिंपल व सचिन मारपीट व लड़ाई झगड़ों के मामलों में नामजद है। ये पहले भी अलग अलग जेलों में झगड़ा कर चुके है। आरोपी छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़ा करते है। इसकी शिकायत शहर जगाधरी पुलिस को दी गई। थाना शहर जगाधरी पुलिस ने मामले में बंदी सिंकदर, लक्की, रविंद्र, राहुल, डिंपल व सचिन पर मारपीट व कारागार अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रदीप सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : सीएम की मंजूरी मिलने से 92 अवैध कॉलोनियों में खुले विकास के द्वार - मदन चौहान