मूलचंद शर्मा ने बिजली वितरण निगम से सम्बंधित समस्याओं की बैठक में दिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश
चण्डीगढ़ | NEWS - हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अधिकारियों को आमजन को बिजली विभाग की तरफ से आने वाली समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। मूल चंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।
परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बिजली सप्लाई और खंभों से जुड़ी समस्याओं बारे समीक्षा बैठक की। उन्होंने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा के अंदर अर्थिंग, लाइनों के नीचे से गुजर रहे पेड़ों की कटिंग के अलावा अन्य मेंटेनेंस के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें, ताकि बिजली कटों से निजात मिल सके और लोगों को भरपूर बिजली दी जा सके।
मूल चंद शर्मा ने एचवीपीएन द्वारा सेक्टर 64 में 66 केवी पावर सब स्टेशन के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से मांगी गई जमीन को तुरंत प्रभाव से हैंडोवर करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे एक सप्ताह के अंदर-अंदर सारी प्रक्रिया को पूरा कर जमीन हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम को सौंप दें। ताकि पावर सब स्टेशन लगाने की आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : स्कूल शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल ने खुले दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं