Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: नंबरदारों को मानदेय का इंतजार

नंबरदार यूनियन ने अपने सदस्यों को पिछले पांच महीनों से उनका मासिक भत्ता नहीं मिला पर जताई नाराजगी, कई बार इसको लेकर वह मांग कर चुके है !



रादौर, डिजिटल डेक्स।। नंबरदार एसोसिएशन की एक बैठक तहसील परिसर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान नैब सिंह खुर्दबन ने की। जबकि बैठक में प्रदेश प्रवक्ता शिवकुमार संधाला विशेष रूप से मौजूद रहे। 

बैठक के बाद नंबरदार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम रादौर से मिला और नंबरदारों के मासिक भत्तें में हो रही देरी की समस्या के अलावा क्षेत्र की कई सड़कों की समस्या उनके समक्ष रखी। जिस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।

शिवकुमार संधाला व नैब सिंह खुर्दबन ने बताया कि पिछले पांच महीनों से नंबरदारों को उनका मासिक भत्ता नहीं मिला है। 

कई बार इसको लेकर वह मांग कर चुके है लेकिन अभी तक उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया गया है। जिससे नंबरदारों को परेशानी हो रही है। 

वहीं, गुमथला यमुनानगर मार्ग की हालत इतनी खस्ताहाल हो चुकी है उससे दोपहिया वाहनों का गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। 

वहीं गुमथला से कंडरौली लिंक मार्ग की हालत भी भारी वाहनों के कारण दयनीय हो चुकी है। जिससे स्थानीय लोग व राहगीर परेशान हो रहे है। इन मांगो को उन्होंने एसडीएम के समक्ष रखा है। 

जिस पर उन्होंने उनकी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया है। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया है कि नंबरदार एसोसिएशन पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी अभियान चलाएगी। जिसके तहत गांवो में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। 

इस अवसर पर बलराम भगवानगढ़, जगदीश पालेवाला, ऋषिपाल राणा, राजेश रादौरी, मामराज पूर्णगढ़, ओमप्रकाश ठसका, वेदप्रकाश बकाना, प्रगट सिंह, रामरत्तन, रामनाथ पोटली, बलबीर सिंह, अमीलाल, सुशील दत्ता, कश्मीरी लाल इत्यादि मौजूद रहे।

 ये भी पढ़ें
रादौर: देश व प्रदेश में हो रही साम्प्रदायिक हिंसा से विश्व में भारत की साख कम हुई- नरसिंह पाल

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads