हिमाचल में फटा बादल हरियाणा में हुआ तीन छात्रों का रेस्क्यू आपरेशन
सोम नदी अचानक उफान पर आई, लहरों में फंसे तीन मेडिकल स्टूडेंट
स्थानीय किया लोगों और पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर तीनों छात्रों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला
यमुनानगर | NEWS - हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से हरियाणा के यमुनानगर के रणजीतपुर इलाके से गुजर रही सोम नदी अचानक उफान पर आ गई। इसी दौरान आदिबद्री प्राचीन धार्मिक क्षेत्र में स्थित माता मंत्रा देवी मंदिर में दर्शन करने गए अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले तीन छात्र नदी की तेज लहरों में फंस गए। सूचना मिलते ही थाना बिलासपुर के एसएचओ जगदीश चंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
रणजीतपुर चौकी इंचार्ज रमन और एसएचओ जगदीश चंद्र ने ग्रामीणों और ऋषि कुलम के कुछ नौजवानों की मदद से अपनी जान जोखिम में डालकर तीनों छात्रों को एक रस्सी से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लहरों की रफ्तार और पानी का दबाव इतना ज्यादा था कि रस्सी पकड़कर नदी में उतरने के बावजूद पांव उखड़ रहे थे। काफी देर तक मशक्कत करने के बाद तीनों छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी मिली और उन्हें थाना बिलासपुर ले जाया गया जहां उन्हें भोजन करवाने के बाद सुबह उनके कॉलेज भेज दिया गया। लहरों में फंसे तीनों छात्रों के नाम अंबाला कैंट के सुंदर नगर निवासी अनुग्रह, कैथल के गांव जड़ौला निवासी अभिषेक व नई दिल्ली के पालम दिवारिका कॉलोनी निवासी उमंग जैन है।