मोदी सरकार लेकर आई है नई योजना, बड़े और मेडल विजेता खिलाड़ी नए खिलाड़ियों को सिखाएंगे अपने गुर, पांच करोड़ की अनुदान राशि देकर बड़े खिलाड़ियों के खुलवाए जा रहें हैं ट्रेनिंग सेंटर- अनुराग ठाकुर
YAMUNANAGAR, Union Sports and Information Broadcasting Minister Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर ने बताया की मोदी सरकार बड़े और मेडल विजेता खिलाड़ियों को पांच करोड़ की अनुदान राशि देकर ट्रेनिंग सेंटर खुलवा रही है और इन सेंटरों को सालाना भी खर्चा दिया जाएगा।
ऐसा इस लिए किया जा रहा है ताकि बड़े खिलाड़ियों के पास जो ज्ञान हैे उसे भविष्य के खिलाड़ियों को बांटा जा सके।
केन्द्रीय खेल मंत्री ने कर्णम मल्लेश्वरी के सेंटर की तारीफ करते हुए कहा कि यह सेंटर वेटलिफ्टिंग और पावरलिफ्टिंग के दूसरे सेंटरों से सबसे आधुनिक और अच्छा है।
उन्होंने यह भी कहा कि अब वह जमाना चला गया जब खिलाड़ियों के लिए खास सुविधाएं नही हुआ करती थी और खिलाड़ियों या फिर उनके परिवार को अपनी जेब से खर्चा कर ट्रेनिंग लेनी पड़ती थी।
अब खेलो इंडिया के जितने भी खिलाड़ी ऐसे सेंटरों के लिए चुनेे जाएंगे मोदी सरकार द्वारा प्रति खिलाड़ी के हिसाब से 𝟔 लाख 𝟐𝟎 हजार सेंटर को दिए जाएंगे। इसमें 𝟓 लाख सेंटर के लिए होगा और 𝟏 लाख 𝟐𝟎 हजार खिलाड़ी के जेब खर्च के लिए होगा ताकि खिलाड़ी अपने परिवार पर बोझ न बने।
बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए केन्द्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा बहुत शानदार सेंटर खोले जा रहें है।
बाद में मीडिया से चर्चा करते हुए केन्द्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा बहुत शानदार सेंटर खोले जा रहें है।
इसके अलावा हरियाणा मे चलने वाले अखाड़े, खेलों इंडिया या मान्य प्राप्त अकेडमी आदि को भी केंद्र सरकार द्वारा भरपूर सहयोग दिया जा रहा है।
केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि कर्णम मल्लेश्वरी देश के लिए 𝟐𝟑 साल पहले ओलिंपिक से लेकर एशियन गेम में मेडल जीत कर लाई थी।
अब मल्लेश्वरी ने एक बहुत ही शानदार और सुविधायों से भरपूर अकेडमी खोली है और जो बच्चे इनकी एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहें हैं उनके आगे गोल्ड मेडल लाने का लक्ष्य रखा गया है।
केन्द्र सरकार द्वारा भी अगले 𝟏𝟐 सालों में भारत की मेडल टेली ओलिंपिक मेें और बड़े रोड-मैप तैयार किए जा रहें है। जिसे 𝟐𝟎𝟐𝟒 के ओलिंपिक के बाद देश के सामने रखा जाएगा।
अनुराग ठाकुर ने बताया कि जब बड़े खिलाड़ी एकेडमी खोलते हैं तो एक तरह से वह अपने गुर आने वाले नए खिलाड़ियों को सिखाते हैं।
जो खुद हासिल किया उसे आगे बांटेगे और जो कमिया रहीं उसे दूर करने के लिए भी आने वाले नए खिलाड़ियों को सिखाने का काम करेंगे।
केंद्रीय खेल मंत्री ने हरियाणा के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा द्वारा हासिल की गई शानदार जीत पर उन्हें बधाई भी दी और एक सवाल का जवाब देते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी फिर से 𝟑𝟎𝟎 प्लस सीटों के साथ शानदार जीत हासिल करेगी।