“मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत आजादी के लिए बलिदान देने वाले शुरवीरों को दी श्रद्धांजलि
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाए गए “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के दिशा निर्देश के तहत जिला पुलिस लाइन में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत“मेरी माटी मेरा देश” के संबंध में चलाए गए अभियान के दौरान आजादी के लिए बलिदान देने वाले शुरवीरों की स्मृति व सम्मान में देश की रक्षा और प्रगति के लिए जिला पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों ने पंच प्रण की प्रतिज्ञा लेकर शहीदों को नमन किया। इस कार्यक्रम में शहीद के परिवारों को सम्मानित किया गया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला निरीक्षक रविकांत, वेलफेयर इंस्पेक्टर सोमवती,लाइन अफसर सुरजीत सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
वेलफेयर इंस्पेक्टर सोमवती ने बताया कि सरकार द्वारा शहीदों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलाया गया है जिसके तहत देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 75वें आजादी के अमृत महोत्सव समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश अभियान राष्ट्र प्रेम को समर्पित है। देश के शहीदों के अमूल्य बलिदान के बलबूते हमें आजादी मिली है जिसके लिए हर भारतीय को देश के वीरों पर गर्व होना चाहिए। इसी के तहत शहीद के परिवारों को सम्मानित किया गया और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कार्यक्रम में जिला पुलिस लाइन में मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों ने पंच प्रण की प्रतिज्ञा ली गई जिसमें भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता खत्म करने, भारत की समृद्ध विरासत पर गर्व करते हुए उसे संरक्षित रखने, एकता और एकता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करने की शपथ ली गई।
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने कहा कि हम सब भारतवासी अपने देश के प्रति एकता, अखंडता, आपसी तालमेल, भाईचारे का परिचय देते हुए देश भक्ति की मिसाइल कायम करें। आजादी के अमृत महोत्सव “मेरी माटी मेरा देश” के संबंध में ली गई पंच प्रण की प्रतिज्ञा का मुख्य उद्देश्य देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों की समृद्धि व सम्मान में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करना है।