Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Rewari News : बीजेपी सरकार की नीतियों से हुआ सरकारी तंत्र में सुधार- डॉ. बनवारी लाल

कैबिनेट मंत्री ने 1 करोड़ 16 लाख के विकास कार्यों का किया उदघाटन





चण्डीगढ | NEWS -   हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि भाजपा सरकार की सुशासन की नीतियों के बदौलत सरकारी तंत्र से सुधार हुआ है और पिछले साढ़े 8 सालो में प्रदेश की सरकार ने विभिन्न विकास योजनाओं से हरियाणा को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य मंत्री बावल हलके के गाँव कसौला में 1 करोड़ 16 लाख की लागत से निर्मित बूस्टिंग स्टेशन का उद्धघाटन कर रहे थे।




सहकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य में भाजपा शासनकाल से निर्विरोध गति से विकास कार्य हो रहे है। सरकार की कार्यशैली हमेशा से ही एक समान विकास की रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की मनोहर सरकार ने समाज के सभी वर्गों व देश-प्रदेश के सभी क्षेत्रों का विकास करवाया है और विकास प्रक्रिया में किसी भी तरह का भेदभाव नही किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले साढ़े 8 साल में विकासोन्मुख परिवर्तन आया है और हरियाणा लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा की सरकार ने प्रदेश में नौकरियों की चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाकर हरियाणा के युवाओं का प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्त्साह को पुनर्जीवित किया है। हरियाणा में केवल योग्यता के आधार पर ही सरकारी नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि अंत्योदय की भावना से कार्य करते हुए लोगों का सामाजिक व आर्थिक उत्थान करना है। इसीलिए सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। प्रदेश के ग्रामीण अंचल के सुचारू विकास हेतु हरियाणा सरकार ने गाँव के तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए अमृत सरोवर योजना, शिवधाम जैसी अनूठी योजनाएं शुरू की है।


मनोहर सरकार ने प्रदेश हित में लिए अहम निर्णय


सहकारिता मंत्री ने कहा कि मनोहर सरकार की सर्व वर्ग कल्याण की नीतियों से प्रदेश के सभी वर्गों को फायदा हुआ है। सरकार ने जो कल्याणकारी और जनहितैषी फैसले लिए है उनकी चर्चा देशभर में हो रही है। इनमें लाल डोरा खत्म करना, सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से जन जन तक पहुंचाना, पशुपालन ऋण व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आमजन को आत्मनिर्भर बनाने जैसी सभी योजनाएं जनहितकारी साबित हुई है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads