सही मार्गदर्शन के अभाव में युवा वर्ग न केवल अपना समय बर्बाद कर रहा है बल्कि लाखों रूपए की ठगी का शिकार भी हो रहा है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। विदेशों में जाने का सपना संजोने वाले युवाओं को आज सही मार्गदर्शन की जरूरत है। सही मार्गदर्शन के अभाव में युवा वर्ग न केवल अपना समय बर्बाद कर रहा है बल्कि लाखों रूपए की ठगी का शिकार भी हो रहा है।
इसलिए युवाओं को सही मार्गदर्शन लेकर ही विदेश जाने के सपने को आगे बढ़ाना चाहिए। यह शब्द व्हाईटबोर्ड इमीग्रेशन के संचालक साहिल ढांडा व आकाश ढांडा ने कहे। वह अपने कार्यालय के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
उन्होंने कहा कि आज का युवा विदेशों में जाकर अपनी शिक्षा को पूरा करना चाहता है। शिक्षा पूरी करने के अलावा विदेशों की चकाचौंक व डालर के प्रति युवाओं का आकर्षण भी उन्हें विदेशों की ओर खींच रहा है।
लेकिन इसका फायदा कुछ गलत लोग उठा रहे है, जो युवाओं को गलत दिशा दिखाकर न केवल उनका समय बर्बाद कर रहे है बल्कि उनके साथ पैसे की ठगी भी की जा रही है।
इसलिए युवाओं को सर्तक रहने की जरूरत है। उनके द्वारा युवाओं को एक सही मार्गदर्शन मिले इसके लिए वह पिछले करीब तीन वर्षो से इंटनेशनल ला व इमीग्रेशन के क्षेत्र में कार्य किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र ढांडा, सतबीर ढांडा, सुभाष पूर्णगढ, देवेंद्र सैनी बिंदर, सतीश सैनी, विपिन बुबका, सर्वप्रिय जठलाना, राजकुमार बुबका, राजेश कश्यप, तरूण चावला, जितेंद्र जगूडी, सुखबीर सुक्खा, संदीप सचदेवा इत्यादि मौजूद रहे।