26 परीक्षा केंद्र, करीब 450 पुलिसकर्मी संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा
यमुनानगर DIGITAL DESK || पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 व 22 अक्टूबर को होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर जिला पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है और जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा चाक चौबंद है। परीक्षा के लिए जिले में कुल 26 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। सीईटी परीक्षा को पूरी तरह से निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से आयोजित कराना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी। जिला पुलिस के करीब 450 जवान व अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने सीईटी परीक्षा को लेकर बैठक कर सभी पुलिस पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों व अन्य पुलिसकर्मियों को कड़ी सावधानी व सतर्कता बरतने का निर्देश दिये है। परीक्षा के दौरान शहर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारू और मजबूत रखने के लिए ट्रैफिक थाना प्रभारी को विशेष निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि आने वाले छात्रों और आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। परीक्षा केंद्रों पर जहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं, वहीं चप्पे-चप्पे पर नाकेबंदी कर पुलिस की निगरानी की जायेगी और संदिग्ध किस्म के लोगों पर नजर रखी जायेगी।
पुलिस अधीक्षक ने आगामी 21 एवं 22 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर शहर के सभी होटल पीजी साइबर कैफे एवं फोटो स्टेट सेंटर पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों और नाकों पर तैनात पुलिसकर्मी पूरी सावधानी बरतें और वहां से गुजरने वाले हर वाहन और व्यक्ति पर कड़ी निगरानी रखें और संदिग्ध प्रकार के लोगों पर पैनी नजर रखें। पुलिस अधीक्षक ने यातायात थाना प्रभारी को परीक्षा के दौरान भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है, ताकि परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों व आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो।
पुलिस अधीक्षक ने अभ्यर्थियों व उनके परिजनों से जिले में कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जिला पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। वही अपने निजी वाहन से आने वाले परीक्षार्थी अपने वाहनों को सड़क पर न खड़ा कर पार्किंग स्थल में खड़ा करें।