𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐇𝐨𝐦𝐞 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐀𝐧𝐢𝐥 𝐕𝐢𝐣 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐚𝐠𝐚𝐢𝐧 𝐭𝐨𝐨𝐤 𝐚 𝐭𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐬𝐭𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐢𝐧 𝐩𝐮𝐛𝐥𝐢𝐜 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐝 𝐢𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐭𝐨 𝐬𝐮𝐬𝐩𝐞𝐧𝐝 𝟑𝟕𝟐 𝐈𝐧𝐯𝐞𝐬𝐭𝐢𝐠𝐚𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬 (𝐈𝐎𝐬). 𝐕𝐢𝐣 𝐡𝐚𝐬 𝐰𝐫𝐢𝐭𝐭𝐞𝐧 𝐚 𝐥𝐞𝐭𝐭𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐃𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫 𝐆𝐞𝐧𝐞𝐫𝐚𝐥 𝐨𝐟 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐫𝐞𝐠𝐚𝐫𝐝 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲. 𝐇𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐞𝐱𝐭, 𝐢𝐧𝐟𝐨𝐫𝐦𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐰𝐚𝐬 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐬𝐨𝐮𝐠𝐡𝐭 𝐛𝐲 𝐰𝐫𝐢𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚 𝐥𝐞𝐭𝐭𝐞𝐫 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐀𝐝𝐝𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐒𝐞𝐜𝐫𝐞𝐭𝐚𝐫𝐲 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐨𝐦𝐞 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐧 𝐌𝐚𝐲 𝟏𝟏, 𝟐𝟎𝟐𝟑.
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज फिर जनहित में कड़ा रुख अपनाते हुए 𝟑𝟕𝟐 जांच अधिकारियों (आईओ) को निलंबित करने के निर्देश जारी किए है।
Home Minister Anil Vij issues instructions to suspend 372 investigating officers (IOs)
विज ने आज इस बारे में एक पत्र पुलिस महानिदेशक को लिखा है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को 𝟏𝟏 मई, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को पत्र लिखकर सूचना भी मांगी गई थी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के जिन विभिन्न जिलों में 𝟑𝟕𝟐 जांच अधिकारी (आईओ) को निलंबित किया गया है। उनमें गुरुग्राम में 𝟔𝟎, फरीदाबाद 𝟑𝟐, पंचकूला 𝟏𝟎, अम्बाला 𝟑𝟎, यमुनानगर 𝟓𝟕, करनाल 𝟑𝟏, पानीपत 𝟑, हिसार 𝟏𝟒, सिरसा 𝟔𝟔, जींद 𝟐𝟒, रेवाड़ी 𝟓, रोहतक 𝟑𝟏 और सोनीपत में 𝟗 आईओ है।
विज ने आज इस बारे में एक पत्र पुलिस महानिदेशक को लिखा है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को 𝟏𝟏 मई, 𝟐𝟎𝟐𝟑 को पत्र लिखकर सूचना भी मांगी गई थी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के जिन विभिन्न जिलों में 𝟑𝟕𝟐 जांच अधिकारी (आईओ) को निलंबित किया गया है। उनमें गुरुग्राम में 𝟔𝟎, फरीदाबाद 𝟑𝟐, पंचकूला 𝟏𝟎, अम्बाला 𝟑𝟎, यमुनानगर 𝟓𝟕, करनाल 𝟑𝟏, पानीपत 𝟑, हिसार 𝟏𝟒, सिरसा 𝟔𝟔, जींद 𝟐𝟒, रेवाड़ी 𝟓, रोहतक 𝟑𝟏 और सोनीपत में 𝟗 आईओ है।
He informed that 372 investigating officers (IOs) have been suspended in various districts of the state. Among them, there are 60 IOs in Gurugram, Faridabad 32, Panchkula 10, Ambala 30, Yamunanagar 57, Karnal 31, Panipat 3, Hisar 14, Sirsa 66, Jind 24, Rewari 5, Rohtak 31 and 9 in Sonipat.
पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र के अनुसार विज ने बताया है कि "प्रदेश में दर्ज एफआईआर के शीघ्र निस्तारण के लिए उनके द्वारा कई बार कहा गया है।
पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र के अनुसार विज ने बताया है कि "प्रदेश में दर्ज एफआईआर के शीघ्र निस्तारण के लिए उनके द्वारा कई बार कहा गया है।
पिछले महीने, मैंने आदेश दिया था कि उन सभी आईओ से स्पष्टीकरण मांगा जाए जिन्होंने एक वर्ष में एफआईआर का निपटारा नहीं किया है। इन मामलों की संख्या बहुत अधिक थी जो लगभग 𝟑𝟐𝟐𝟗 से ऊपर है"।
According to the letter written to the Director General of Police, Sh. Vij has said that "I asked many times for early disposal of the FIRs registered in the state. Last month, I ordered that explanation be sought from all IOs who have not finalized/disposed of the FIRs in a year. The number of cases were very high which is almost above 3229.
विज ने पत्र में दुख जताते हुए कहा है कि "उनके निर्देश के बावजूद अभी भी 𝟑𝟕𝟐 आईओ ऐसे हैं जिन्होंने मामलों का अंतिम रूप से निपटारा नहीं किया है और उनके द्वारा बताए गए कारण संतोषजनक नहीं हैं।
विज ने पत्र में दुख जताते हुए कहा है कि "उनके निर्देश के बावजूद अभी भी 𝟑𝟕𝟐 आईओ ऐसे हैं जिन्होंने मामलों का अंतिम रूप से निपटारा नहीं किया है और उनके द्वारा बताए गए कारण संतोषजनक नहीं हैं।
He said in the letter addressed to DGP, that "I am pained to know that despite my instruction, still 372 IOs are those who have not finally disposed of the cases and reason quoted by them are not satisfactory. They are making people to move from one pillar to another for getting action on their complaints. This is a very serious matter and cannot be ignored".
वे लोगों को उनकी शिकायतों पर कार्रवाई के लिए एक जगह से दूसरे जगह तक भटकने पर मजबूर कर रहे हैं जोकि बेहद गंभीर मामला है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता"।
गृह मंत्री ने पत्र में कहा है कि "इन सभी जांच अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया जाए और उनके मामलों को एक महीने में अंतिम निपटान के लिए संबंधित डीएसपी को स्थानांतरित कर दिया जाए, अन्यथा उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी"।
गृह मंत्री ने पत्र में कहा है कि "इन सभी जांच अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया जाए और उनके मामलों को एक महीने में अंतिम निपटान के लिए संबंधित डीएसपी को स्थानांतरित कर दिया जाए, अन्यथा उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी"।
ये भी पढ़ें:
पंचकूला: 171 फीट का रावण का पुतला देश भर में बना आकर्षण का केंद्र