रादौर हलका विकास के मामले में पिछड़ रहा है, सरकार ने विधायकों के माध्यम से हलकों में विकास कार्यो के करने की योजना बनाई है लेकिन वह केवल कागजो तक सीमित है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। विधायक डा. बिशनलाल सैनी कार्यकर्ताओं की टीम के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व राज्य सभा सासंद दीपेंद्र हुड्डा से उनके दिल्ली आवास पर मिलने पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने जहां उन्हें दीपावली व विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी वहीं क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भी उनसे चर्चा की।
दिल्ली से लौटने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक बीएल सैनी ने कहा कि भाजपा शासन में प्रदेश का विकास पूरी तरह से रूक चुका है।
प्रदेश में भाई भतीजावाद व भ्रष्टाचार का बोलबाला है। प्रदेश की जनता अपने कार्या के लिए सरकारी कार्योलयों के चक्कर काट रही है। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
रादौर हलका विकास के मामले में पिछड़ रहा है। सरकार ने विधायकों के माध्यम से हलकों में विकास कार्यो के करने की योजना बनाई है लेकिन वह केवल कागजो तक सीमित है।
बार बार सूची देने के बाद भी विधायकों के कार्यो के लिए ग्रांट राशि नहीं दी जा रही है। पंचायतों को आनलाईन के फेर में उलझा दिया गया है।
जिससे गांवो के विकास कार्य पूरी तरह से ठप्प है। जिस कारण अब प्रदेश की जनता एक बार फिर से कांग्रेस को सत्ता सौंपने का पूरा मन बना चुकी है।