दो गाड़ियों में सवार करीब दर्जन भर युवकों ने डंडों और तलवारों से बाउंसरो और क्लब के लोगो के ऊपर हमला कर दिया !
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। पंचकूला के सेक्टर 20 के पॉश क्लब में सुबह 4 बजे चले डंडे और तलवारें। युवक को गाड़ी से लटकाकर 100 मीटर तक घसीटते ले गए आरोपी। वीडियो हुआ वायरल।
Night Club Ke Bahar Chali Talwarein Aur Dande
सेक्टर 20 थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी। जानकारी के अनुसार झगड़े में युवतियों के हाथों में तलवारे थी
पंचकूला के सेक्टर 20 के पॉश क्लब में नाईट पार्टी के बाद सुबह 4 बजे क्लब के बाउंसरों और पार्टी करने वाले युवकों में जमकर लात, घुसे, डंडे और तलवारें चली।
मामला यू था कि दो युवक तीन युवतियों के साथ पार्टी करने आये थे। उसी दौरान बिल को लेकर वहां क्लब के संचालकों के साथ युवकों की बहस हो गयी। और बीच बचाव करने आये बाउंसरों के साथ भी हाथा पाई हो गयी।
आरोपी युवकों ने कुछ अन्य युवकों को फोन करके मौके पर बुला लिया। दो गाड़ियों में सवार करीब दर्जन भर युवकों ने डंडों और तलवारों से बाउंसरो और क्लब के लोगो के ऊपर हमला कर दिया।
झगड़े के दौरान आरोपी युवक बिल के पैसे लेने आए क्लब के एक वेटर को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए।
पंचकूला के सेक्टर 20 के पॉश क्लब में सुबह 4 बजे चले डंडे और तलवारें
— Lavely Bakshi (@lavelybakshi) November 7, 2023
युवक को गाड़ी से लटकाकर 100 मीटर तक घसीटते ले गए आरोपी#वायरलवीडियो pic.twitter.com/ZGClklp5Nr
जब झगड़ा बढ़ने लगा तो युवकों ने युवतियों के साथ मौके से भागने की कोशिश की तब एक जयंत नामक वेटर ने बिल के पैसे लेने के लिए गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो गाड़ी में सवार युवक युवतियों ने करीब 100 मीटर तक गाडी के बोनट से घसीटते हुए ले गए।
जिस से जयंत को काफी चोट लगी है, उसके दोनों हाथों की हड्डी टूट गयी और पैर में भी हुआ फैक्टर हुआ।
जिसका इलाज पंचकूला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल में चल रहा है। झगड़े के दौरान युवतियां भी तलवारे लहराते नज़र आई।
ये भी पढ़ें:
चंडीगढ़: ग्रामीण विकास को लेकर न की जाए राजनीति- देवेंद्र बबली
.png)


