मेयर ने मृतकों के घर पहुंचकर दी परिवारों को सांत्वना, जताया शोक !
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। जहरीली शराब पीने से हुई सात लोगों की मौत के बाद वीरवार को मेयर मदन चौहान मंडेबरी व पंजेटो का माजरा गांव में पहुंचे।
यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से बातचीत की और उन्हें सांत्वना दी। मेयर ने परिवार के साथ बैठकर मृतकों की मौत पर शोक व्यक्त किया।
मेयर मदन चौहान ने परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि शराब ठेके को सील कर दिया गया है। इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच शुरू की जा चुकी है।
पुलिस विभाग की कई टीमें इस मामले की जांच में लगी हुई हैं। जांच में जो भी आरोपी पाया जाएगा। उसे बख्शा नहीं जाएगा। अवैध शराब बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
मेयर मदन चौहान ने पहले मंडेबरी निवासी सुरेश कुमार, विशाल, सुरेंद्र व सोनू के घर जाकर परिवारों से बातचीत की। इसके बाद पंजेटा का माजरा निवासी स्वर्ण सिंह व मेहरचंद के परिवारों से मिले। उन्होंने परिवारों के साथ बैठकर शोक जताया।
बता दें कि जहरीली शराब पीने से बुधवार काे छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में से 4 मंडेबरी और 2 पंजेटा का माजरा गांव के रहने वाले थे।
बता दें कि जहरीली शराब पीने से बुधवार काे छह लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में से 4 मंडेबरी और 2 पंजेटा का माजरा गांव के रहने वाले थे।
उसकी भी मौत हो गई। मरने वालों में मंडेबरी गांव का सुरेश कुमार (45) , विशाल (27), सोनू (27) व सुरेन्द्र और पंजेटा का माजरा गांव के स्वर्ण सिंह व मेहरचंद (70) शामिल हैं। सभी मृतक मजदूरी का काम करते थे।