प्रदर्शनकारी गेस्ट टीचर्स पर पुलिस का हल्ला बोल
पुलिस ने की ताबड़तोड़ लाठीचार्ज - कई गेस्ट टीचर्स घायल
यमुनानगर के सिविल अस्पताल में इलाज जारी
यमुनानगर DIGITAL DESK || साल 2023 जाते-जाते भी गेस्ट टीचर्स को जख्म दे गया। जगाधरी की नई अनाज मंडी में शांतिपूरक तरीके से अपना धरना दे रहे गेस्ट टीचर्स पर पुलिस ने अचानक हल्ला बोल दिया। लाठी चार्ज में कई प्रदर्शनकारी गेस्ट टीचर्स घायल हुए हैं। जिनका यमुनानगर के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कड़ाके की ठंड के बीच प्रदर्शनकारी गैस टीचर्स पर पुलिस का आक्रोश देखने को मिला।अपनी मांगों को लेकर पिछले 115 दिन से धरने पर बैठे गेस्ट टीचर्स आज यमुनानगर पहुंचे। जैसे ही गेस्ट टीचर जगाधरी की नई अनाजमंडी से शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के आवास की तरफ घेराव करने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस दौरान प्रदर्शनकारी गेस्ट टीचर्स और पुलिस के बीच जमकर नोक झोंक हुई। लेकिन पुलिस ने उन्हें खामोश करने के लिए अचानक से लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई प्रदर्शनकारी गेस्ट टीचर्स के घायल होने की खबर सामने आई है। घायल में गेस्ट टीचर्स के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री भी है। जिन्हे यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल राजेंद्र शास्त्री ने बताया कि पुलिस ने हम पर दमनकारी नीति अपनाई है। हम पिछले 115 दिन से करनाल में धरना दे रहे हैं। लेकिन आज हमने अपनी मां को लेकर शिक्षा मंत्री का और पाल गुर्जर से मिलना था। लेकिन पुलिस हमें वहां जाने से रोक रही थी। हालांकि से पहले भी हमारा धरना यहां पर शांतिपूरक ही चल रहा था। लेकिन अचानक से पुलिस ने हम पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कहीं गेस्ट टीचर्स घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि बहुत गेस्ट टीचर्स डर से तीतर भीतर हो गए हैं। सूचना यह भी है कि कहीं गेस्ट टीचर्स को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है। लेकिन पुलिस की इस बर्बरता पूर्ण घटना से काफी रोष है।