सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बलवाड़ी धाम में किया श्रमदान
आमजन से मंदिरों, धार्मिक स्थलों, तीर्थस्थलों, आस्था केंद्रों की साफ सफाई करने का किया आह्वान
रेवाड़ी DIGITAL DESK || श्री अयोध्या धाम में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर के मंदिरों, धार्मिक स्थलों, तीर्थस्थलों में 14 जनवरी से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत हरियाणा के सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर जिला रेवाड़ी में श्री सीता राम मंदिर बलवाड़ी धाम में पहुंचकर भगवान श्री राम के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया और प्रभु श्री राम, माता जानकी की विधि-विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर में झाड़ू-पौछा लगाकर व साफ-सफाई करते हुए श्रमदान किया और आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही मंदिर परिसर में बनी गौशाला में गौ माता को गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया।
सहकारिता मंत्री ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि सभी लोग आज से श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन तक अपने आसपास के सभी मंदिरों एवं तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि इस साल देश में एक नहीं दो दीपावली मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि श्री अयोध्या धाम में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर में 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर के गर्भगृह में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। यह हम देशवासियों के लिए बड़े गर्व और खुशी के क्षण हैं।