जिला सचिवालय में उपायुक्त की अध्यक्षता में सडक़ सुरक्षा कमेटी की हुई बैठक
अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उपायुक्त मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में सडक़ एवं यातायात के नियमों पर गहनता से विचार किया गया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके व लोगों की जान बचाई जा सकें।
उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा न केवल एक महत्वपूर्ण विषय है बल्कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाकर अमूल्य जिन्दगियों को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बिजली निगम द्वारा सडक़ों के किनारे से बिजली के खंबे पीछे किए जाए तथा चौराहों व सडक़ किनारे पर जो पेड़ खड़े है उनकी टहनियों की छटनी की जाए ताकि यातायात में बाधा न बने। युवा नशा करके वाहन न चलाए, सम्बध्ंिात अधिकारी यह सुनिश्चित करें और उक्त सभी पर रोक लगाने के लिए नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जिन-जिन सडक़ों पर निर्माण कार्य चल रहे है, वहां पर यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण कार्य सही ढंग से हो व कार्य प्रगति का सूचना पट्टï अवश्य लगाया जाए ताकि वाहन चालक पहले से ही सावधान हो जाए।
उपायुक्त ने जिला सडक़ सुरक्षा कमेटी की बैठक में सुरक्षित वाहन नीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना में मृत्यु होने से जहां एक व्यक्ति की जान जाती है, वहीं उसके परिवार को भी जीवन भर चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नए ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना सम्भावित स्थानों को चिन्हित कर सडक़ों की मरम्मत का कार्य विशेष प्राथमिकता से करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को टै्रफिक लाईटे ठीक करने तथा मुख्य मार्गों पर मरम्मत योग्य स्ट्रीट लाईटों को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाकर व अमूल्य जिन्दगियों को बचाकर अपनी दैनिक डयूटी करते समय पुण्य के भागीदार बन सकते है। इसके अतिरिक्त बैठक में सडक़ सुरक्षा एवं यातायात सुरक्षा के अनेकों विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग ) के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए कि वे जिला की सभी सडक़ो पर ब्रेकर व रम्बल स्ट्रीप बनाए ताकि वाहन चालक निर्धारित गति में अपने वाहन चलाएं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा,एसडीएम जगाधरी यश जालुका, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, एसडीएम रादौर चंद्रकात कटारिया, सीटीएम पीयुष गुप्ता, सचिव आर.टी.ए. एवं जिला परिवहन अधिकारी हरतजीत कौर, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के कार्यकारी अभियंता नवीन खत्री, राज्य सडक़ सुरक्षा समिति के सदस्य सुशील आर्य व जिला यातायात सुरक्षा कमेटी के सदस्य स. हरदेव सिंह, आरएसए दीपक, पुलिस विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बिना वजह हाई-वे पर गाड़ी खड़ी करने वालो के खिलाफ होगी एफआईआर- एसपी गंगाराम पूनिया
बैठक में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने कहा कि हाईवे के ऊपर बिना वजह जानबूझकर जो ड्राइवर गाड़ी खड़ी करते है, ऐसे में दुर्घटनाएं घटती है। इसके लिए जिला पुलिस ऐसे ड्राइवरों के खिलाफ चालान के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज करेंगी।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : कुंडी तालाब पार्क का होगा सुंदरीकरण, लगेंगे फव्वारे, दीवारें होगी पेंट - कंवरपाल
बैठक में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने कहा कि हाईवे के ऊपर बिना वजह जानबूझकर जो ड्राइवर गाड़ी खड़ी करते है, ऐसे में दुर्घटनाएं घटती है। इसके लिए जिला पुलिस ऐसे ड्राइवरों के खिलाफ चालान के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज करेंगी।
READ ALSO - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : कुंडी तालाब पार्क का होगा सुंदरीकरण, लगेंगे फव्वारे, दीवारें होगी पेंट - कंवरपाल