अपराध शाखा -1 की टीम ने अवैध हथियार तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश
यमुनानगर DIGITAL DESK || जिला की अपराध शाखा -1 की टीम ने अवैध हथियारों के तस्करों पर कार्यवाही करते हुऐ एक युवक की गाडी से भारी मात्रा मे अवैध हथियारो को पकडा है। आरोपी से चार पिस्टल, एक मशकट, छह पिस्टल मैगजिन, बीस राउंड बरामद हुए है। आरोपी को गढी रोड हमीदा नजदीक पावर हाऊस से गिरफतार किया गया है। आरोपी पर केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि जिला पुलिस काफी समय से अवैध हथियार रखने व उनकी तस्करी करने वालो पर लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी संदर्भ मे उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक कार मेंं सवार होकर हथियारों के खेप लेकर गढी रोड हमीदा स्थित पावर हाउस के पास से निकलेगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राम कुमार, एएसआई राजिंद्र कुमार, रणधीर सिंह, पंकज चौहान, सिपाही विमल कुमार, सिपाही अमरजीत सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने पावर हाऊस के पास से पुराना हमीदा निवासी गुलाम मुस्तफा डार को कार सहित काबू किया। टीम ने नियमानुसार जब गुलाम मुस्तफा डार की तलाशी ली तो उसके पास से 30 बोर के जिन्दा रोंद सहित लोडिड एक अवैध पिस्टल बरामद हुई। टीम ने पूछताछ करते हुए जब गाडी की तलाशी ली तो गाडी मे आगे वाली साईड की सीट पर रखे हुऐ बैग में से 3 अवैध पिस्टल मैगजीन सहित, एक अवैध मस्कट गन 12 बोर, 15 जिन्दा रोंद 32 बोर, 4 जिन्दा रोंद 12 बोर व 6 अतिरिक्त मैगजीन बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी पर पहले भी एक मामला दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है।
इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि पूछताछ में गुलाम मुस्तफा डार ने बताया कि वह पिछले करीब 6-7 महीने से इन अवैध हथियारों को बेचने का काम करता है और हमीदा वासी उसका एक दोस्त यह अवैध हथियार उतर प्रदेश से खरीदकर लाता है और मुनाफे को दोनो व एक दो और साथी आपस मे बांट लेते है। आरोपी के दूसरे साथी ने पहले भी अवैध हथियार बेचे हुऐ है जिनके बारे मे उसे शीध्र गिरफ्तार कर पूछताछ की जायेगी। पूछताछ मे यह भी पता चला है कि आरोपी पर पहले भी लडाई झगडे का केस दर्ज है व उसके दोस्त पर संगीन धाराओं के जिला यमुनानगर व अन्य राज्यों मे भी केस दर्ज है।