Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬 : CM ने जिले में 24.02 करोड रुपए से अधिक लागत की 16 ओडीआर सड़कों के सुधार को दी स्वीकृति

CM ने यमुनानगर जिले में 24.02 करोड रुपए से अधिक लागत की 16 ओडीआर सड़कों के सुधार को दी स्वीकृति







चंडीगढ़ DIGITAL DESK  ||
   हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुनानगर जिले में 16 ओडीआर सड़कों की विशेष मरम्मत और सुधार के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस प्रोजेक्ट पर 24.02 करोड रुपये से ज्यादा की लागत आएगी। ये सडकें ग्रामीण क्षेत्रों के उत्पादों को बाजार केंद्रों, तहसील मुख्यालयों, ब्लॉक विकास मुख्यालयों, रेलवे स्टेशनों आदि तक पहुंच प्रदान करेंगी। इन सड़कों को अन्य जिला सड़कें (ओडीआर) के नाम में जाना जाता है।




इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस परियोजना के तहत विशेष मरम्मत में यमुनानगर जिले में 0.360 किलोमीटर तक फैले गांव कैथ कलानौर से फतेहपुर तक का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत 24.56 लाख रुपए होगी। इसी प्रकार गांव बड़ी माजरा से एच.बी. तीर्थ नगर तक की अनुमानित लागत 29.91 लाख रुपए, ग्राम कैथ कलानौर रोड से इस्सरपुर तक अनुमानित लागत 64.11 लाख रुपए, यमुनानगर जिले में ग्राम शादीपुर जयपुर से पंजुपुर रोड की अनुमानित लागत 14.11 लाख रुपए, ग्राम पंसारा सहजादपुर रोड से एच.बी. साबेपुर की लागत 27.16 लाख रुपए, गांव पंसारा शहजादपुर रोड से मेहर माजरा तक की अनुमानित लागत 34.19 लाख रुपए, ग्राम बुरिया खदरी देवधर से ग्राम फतेहगढ़ तक सड़क की अनुमानित लागत 46.64 लाख रुपए, गांव बधी माजरा से गधौली माजरी तक सड़क की अनुमानित लागत 29.29 लाख रुपए, गांव जगाधरी छछरौली पोंटा रोड से बलाचौर रोड की अनुमानित लागत 51.20 लाख रुपए तथा ग्राम कैथ कलानौर से परवालो सड़क पर अनुमानित लागत 31.77 लाख रुपए आएगी।



उन्होंने बताया कि इसके अलावा, यमुनानगर जिले में रामपुर तक पंसारा शहजादपुर सड़क की अनुमानित लागत 67.41 लाख रुपए, पंसारा शहजादपुर से कनालसी तक 13.48 लाख रुपये की अनुमानित लागत के साथ तथा यमुनानगर जिले में बड़ी माजरा से होते हुए एसबीआई पांसरा रोड 42.62 लाख रुपए लागत आएगी। इसी प्रकार यमुनानगर जिले में ग्राम बुडिया खदरी देवधर रोड (किमी. 0.00 से 19.50) के साथ-साथ ग्राम बुड़िया खदरी देवधर रोड (0.00 से 11.752 किमी), जगाधरी बुडिया देवधर रोड (11.75 से 18.60 किमी.) तथा देवधर नैनावली रोड (18.60 से 19.50 किमी.) के सुदृढ़ीकरण पर अनुमानित 18.60 करोड़ रुपए की लागत आएगी।



उन्होंने कहा कि यह हरियाणा सरकार की बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और निस्संदेह इससे राज्यभर में सड़क नेटवर्क और कनेक्टिविटी में सुधार होगा और जनता को पर्याप्त लाभ मिलेगा।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

republic


 

Below Post Ad


ADD


 

ads