हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की बड़ी घोषणा !
मनोहर लाल ने यह जानकारी आज पंचकूला में मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत आयोजित नैतिकता शिविर (एथिक्स काॅन्कलेव) को संबोधित करने उपरान्त पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी।
पंचकुला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र आदि जिलों में ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, सरकार तुरंत गिरदावरी कराकर किसानों को पूरा मुआवजा दे ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके- पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
उन्होंने कहा कि पिछले तीन चार दिनों में हरियाणा भर में वर्षा और ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि से कई ज़िलों में फसलों का नुक्सान हुआ है।
आज ही हमने ऐसे स्थानों पर स्पेशल गिरदावरी के आदेश कर दिए हैं। जिन किसानों की फसलों का नुक्सान हुआ है उनकी स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजे का भुगतान किया जायेगा।
एक फ़रवरी से एक मार्च 2024 तक रबी गिरदावरी की जा रही है। हाल ही में तेज़ बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की शिकायतें मिली हैं। ऐसे में विभाग ने प्रदेश में सभी उपायुक्तों एवं मंडल आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि 30 जनवरी 2024 के बाद से आज तक राज्य में तेज़ बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसलों में जहां 25 प्रतिशत और अधिक नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट तैयार करके भिजवाई जाए।
ये भी पढ़ें:
गुरुग्राम : बीजेपी-जेजेपी ने जनता को फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी व भ्रष्टाचार के मकड़जाल में फंसाया- हुड्डा