नालियों में गोबर बहाने वाले डेयरी संचालकों को समझाया
यमुनानगर DIGITAL DESK || अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने वीरवार को सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त व अन्य सफाई अधिकारियों के साथ दड़वा डेयरी कॉम्प्लेक्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ डेयरी संचालक पानी से गोबर को नाली में बहाते हुए मिले। उन्होंने डेयरी संचालकों को गोबर नाली में न बहाने और सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। वहीं, सफाई कर्मचारियों को डेयरी कॉम्प्लेक्स में नियमित सफाई करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार वीरवार सुबह अचानक दड़वा डेयरी कॉम्प्लेक्स पहुंचे। यहां उन्होंने सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त, एसआई प्रदीप दहिया, एसआई बिट्टू, एएसआई सचिन कांबोज के अन्य के साथ डेयरी कॉम्प्लेक्स की सभी गलियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कुछ डेयरियों से पानी के साथ गोबर नालियों में बहाया जा रहा था। उन्होंने सभी डेयरी संचालकों को समझाया कि नालियों में गोबर बहाने से डेयरी कॉम्पलेक्स में पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसी समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए कोई भी डेयरी संचालक गोबर को नालियों में न बहाए। उन्होंने सफाई अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी डेयरी संचालक नालियों में गोबर बहाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि डेयरी संचालक अपनी डेयरियों में थ्री पौंड सिस्टम बनवाए। ताकि गोबर नालियों में न जाए। उन्होंने कहा कि यदि डेयरी संचालक अपनी डेयरी में थ्री पौंड सिस्टम बनाएंगे तो कॉम्पलेक्स में पानी की निकासी की समस्या नहीं रहेगी, क्योंकि थ्री पौंड सिस्टम बनने से गोबर नालियों में नहीं जाएगा। सिस्टम बनने से गोबर होदी में रुक जाएगा और केवल पानी की नालियों में जाएगा। जिससे नालियां जाम नहीं होगी और पानी की निकासी की समस्या भी खत्म होगी।
उन्होंने बताया कि थ्री पौंड सिस्टम में तीन होदियां बनाई जाती है। डेयरी से गोबर युक्त बहाया जाने वाला पानी पहले एक नंबर होदी में जाएगा। इसके बाद दूसरी व तीसरी होदी से होकर आगे जाएगा। इस सिस्टम में गोबर पहली दो हाेदियों में ही रुक जाता है, केवल पानी ही आगे नाली में जाता है। यदि ये थ्री पौंड सिस्टम सभी डेयरी संचालक बनवा ले तो गोबर से नालियां ब्लॉक नहीं होगी और पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। इसके अलावा उन्होंने सफाई अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से डेयरी कॉम्प्लेक्स में सफाई करें। नियमित रूप से गोबर व गंदगी का उठान करें।