Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬 : पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के घर में चोरी, 75 हजार नकद और जेवर चोरी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के घर से 75 हजार नकद और जेवर चोरी होने का मामला सामने आया है, युवराज की मां शबनम सिंह ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, साथ ही उन्होंने अपने घर पर काम करने वाले लोगों पर शक जताया है !



पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। पंचकूला के सेक्टर-4 एमडीसी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के घर से 75 हजार की नकद और जेवर चोरी करने का मामला सामने आया है।

उनकी माता ने नौकर और नौकरानी पर चोरी का शक जताया है। एमडीसी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Panchkula, Cricketer Yuvraj Singh Ke Ghar Chori

पुलिस के अनुसार, सेक्टर-4 एमडीसी निवासी शबनम सिंह ने शिकायत में बताया कि उन्होंने घर की सफाई के लिए ललिता देवी सकेतड़ी निवासी और खाना बनाने के लिए सलिंदर दास बिहार निवासी को रखा हुआ था।

उनका दूसरा मकान गुरुग्राम में भी है,

वे कुछ समय के लिए अपने दूसरे घर पर भी रहती हैं। सितंबर 2023 में वे अपने गुरुग्राम स्थित मकान पर गईं थीं। 

वे पांच अक्टूबर 2023 को अपने एमडीसी स्थित मकान पर वापस आईं तो उन्होंने देखा कि घर की पहली मंजिल पर उनके कमरे की अलमारी में कुछ गहने, करीब 75 हजार रुपये और अलमारी में कुछ अन्य सामान के साथ रखे थे, वे नहीं मिले।

नकदी और जेवर किसी ने चोरी कर लिए थे। उन्होंने अपने स्तर पर काफी पूछताछ की तो कुछ पता नहीं चला। ललिता देवी और सलिंदर दास 2023 में दिवाली के आसपास नौकरी छोड़कर भाग गए थे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की,

इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर इधर-उधर ढूंढे और पूछताछ की तो कुछ पता नहीं चल पाया। ललिता देवी और सलिंदर दास 2023 में दिवाली के आसपास नौकरी छोड़कर चले गए थे। 

जिसके बाद उन्हें संदेह हुआ कि जेवर और नकदी अलमारी की दराज से चाभी निकाल कर उनके नौकर ललिता देवी व सलिंदर दास ले गए हैं। 

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  ये भी पढ़ें:
यमुनानगर : CM Flying Raid: PWD कार्यालय में नदारद मिले SDO विनोद शर्मा, बिल पास करने के एवज मांगता था सुविधा शुल्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads