Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : INLD ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत

अभय चौटाला ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस व भाजपा के पास अपने उम्मीदवार तक नहीं है !



रादौर, डिजिटल डेक्स।।  इंडियन नेशनल लोकदल ने रादौर से अपने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व कुरुक्षेत्र लोकसभा से प्रत्याशी अभय चौटाला ने एक नीजि पैलेस में आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। 

अभय चौटाला ने मौजूदा सरकार व विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। अभय चौटाला ने कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों कांग्रेस व भाजपा के पास अपने उम्मीदवार तक नहीं है। 

कांग्रेस ने तो कुरुक्षेत्र से मैदान छोड़कर आप पार्टी को यह सीट दी है। आप पार्टी हरियाणा में एसवाईएल के पानी का पूरा विरोध करती है। जिससे उसके किसान विरोधी होने का प्रमाण मिलता है।

 

पंजाब की आप पार्टी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को न मानते हुए हरियाणा के हिस्से के पानी को रोका है। हरियाणा का कोई भी व्यक्ति आप पार्टी को अपना वोट देने को तैयार नहीं है। 

वही उन्होंने कहा कि भाजपा को भी जब कोई जीताऊ उम्मीदवार नहीं मिला तो उन्होंने जबरन नवीन जिंदल को कांग्रेस से भाजपा में शामिल किया है। जबकि अब तक इसी पार्टी के नेता नवीन जिंदल का खुलकर विरोध करते आए है। 

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा लोकसभा चुनाव न लडऩे के ब्यान पर अभय चौटाला ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत प्रदेश में क्या है, ये सब जानते है। हालात ऐसे है कि अब कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता लोकसभा चुनाव नहीं लडऩा चाहता है। 

जनता इन राजनीतिक पार्टियों से तंग आ चुकी है और इनेलों को भी सबसे बेहतर विकल्प के रूप में देख रही है। उन्होंने कहा कि करनाल उपचुनाव में सभी विपक्षी दलों को मुख्यमंत्री के खिलाफ एक साझा उम्मीदवार उतारना चाहिए। 

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, शेरसिंह बड़शामी, पूर्व विधायक श्यामसिंह राणा, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह, प्रकाश भारती, सर्वप्रिय जठलाना, दलबीर दल्ली, सुरजीत भूरा गुमथला, सुभाष खुर्दबन, नेपाल राणा, कर्मबीर खुर्दबन व राजेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें
रादौर: कथावाचक पंडित ने विवाहिता से किया दुष्कर्म, पंडित ने वीडिय़ों व फोटो वायरल करने की दी धमकी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads