BREAKING NEWS : चरखी दादरी - चुनावी ड्यूटी में कोताही बरतने पर 6 अधिकारियों पर गिरी गाज
उपायुक्त मनदीप कौर ने डीपीओ सहित 6 अधिकारियों को जारी किए शो कॉज नोटिस
लोकसभा की ड्यूटी में अनदेखी करने और चुनाव संबंधी बैठक में नहीं आने को लेकर दिये नोटिस
डीईटीसी सेल टैक्स अमिता तंवर, डीईटीसी एक्साइज अजय सरोहा, बीईओ बौंद कलां राजबाला, बीईओ बाढड़ा जलकरण और नगर परिषद ईओ केके यादव को जारी किये नोटिस
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव तैयारियों को लेकर 19 मार्च को नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक में नदारद रहे थे अधिकारी
नोटिस में अधिकारियों को दो दिन के अंदर देना होगा जवाब
कार्यालय से गैर हाजिर रहने पर डीपीओ पर भी की कई है कार्रवाई
जिला कार्यक्रम अधिकारी मिनाक्षी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव को भेजा पत्रनिर्वाचन अधिकारी व डीसी मनदीप कौर ने जारी किये आदेश, मीडिया को दी जानकारी