Type Here to Get Search Results !

ad

𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐤 𝐍𝐞𝐰𝐬 : सत्ता के अहंकार में BJP सरकार प्रजातंत्र पर कर रही रोज प्रहार– दीपेन्द्र

MP Deepender Hooda has said there is an ongoing war between democracy and dictatorship, but democracy will win in the end. He said people will vote for change.

Deepender, who carried out a door-to-door campaign in the Railway Road area under the 'Ghar-Ghar Congress Har Ghar Congress' campaign, met the people of the area and talked in detail about their issues.



रोहतक, डिजिटल डेक्स।।  सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज ‘घर-घर कांग्रेस हर घर कांग्रेस’ अभियान के तहत रेलवे रोड इलाके में डोर टू डोर संपर्क कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल पूछा। 

BJP government attacking democracy every day in the arrogance of power

इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कार्यशैली तानाशाही की पराकाष्ठा है। देश में तानाशाही और लोकतंत्र के बीच में जंग चल रही है लेकिन अंत में जीत लोकतंत्र की ही होगी। 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, कुशासन जैसे जरूरी मुद्दों से देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए ही देश के सरकारी तंत्र, सरकारी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके लगातार विपक्ष को निशाने पर ले रही है 

और विपक्ष को कुचलकर कमजोर करने के प्रयास कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। सत्ता के अहंकार में BJP सरकार प्रजातंत्र पर रोज प्रहार कर रही है।


सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने रोहतक लोकसभा चुनाव क्षेत्र में अपने कार्यकाल और वर्तमान बीजेपी सांसद के कार्यकाल में कामों की तुलना को सामने रखते हुए बताया कि रोहतक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अकेला ऐसा क्षेत्र है जहां भारत सरकार के राष्ट्रीय स्तर के 𝟔 संस्थान उन्होंने बनवाए। 

जिनमें 𝐈𝐈𝐌, 𝐀𝐈𝐈𝐌𝐒-𝟐 बाढ़सा, केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (𝐂𝐑𝐈𝐘𝐍), 𝐅𝐃𝐃𝐈, 𝐈𝐇𝐌, 𝐈𝐈𝐓 प्रमुख हैं। इसके अलावा 𝟓 नये विश्वविद्यालय जिसमें पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विश्वविद्यालय, 𝐌𝐒𝐌𝐄 प्रौद्योगिकी केंद्र (टूल रूम), न्यूक्लीयर साइंस यूनिवर्सिटी (𝐆𝐂𝐍𝐄𝐏), स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ विजुअल एण्ड परफॉरमिंग आर्ट्स, इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी (मीरपुर) शामिल है। 
रोहतक लोकसभा में 𝟏𝟖 नये सरकारी महाविद्यालय, 𝟏𝟖 नयी सरकारी 𝐈𝐓𝐈, 𝟖 नये सरकारी पॉलीटेक्निक, भाकली और मतनहेल में 𝟐 नये केंद्रीय विद्यालय, 𝟐 नये इंजीनियरिंग कॉलेज, 𝟏 सैनिक स्कूल, 𝟐𝟎𝟎 से ज्यादा नये सरकारी स्कूल और सैंकड़ों स्कूल अपग्रेड कराए।

उन्होंने बताया कि विभिन्न गांवों में 𝟏𝟐𝟎 नये खेल स्टेडियम (राष्ट्रीय+ राज्य स्तरीय+ग्रामीण- (𝟏+𝟑+𝟏𝟏𝟔), भारत सरकार के 𝟐 𝐒𝐀𝐈 स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर बने। 𝟒 सुपर स्पेशलिटी अस्पताल - (𝐀𝐈𝐈𝐌𝐒 𝟐, 𝐍𝐂𝐈, 𝐏𝐆𝐈 रोहतक का विस्तार, महाराजा अग्रसेन), गांव शहर में 𝟔𝟖 नये अस्पताल बने, बहादुरगढ़ तक नई मेट्रो शुरू हुई, 𝟒 नयी ट्रेन सेवा चालू कारवाई, 𝟐 नई रेलवे लाइन (𝟐𝟑𝟎 कि मि), 𝟐𝟎 𝐑𝐎𝐁 का निर्माण कराया। 

𝟑 नयी 𝐈𝐌𝐓 बनी, 𝟑𝟎 नये बड़े उद्योग लगे, 𝟐 बिजली के नये थर्मल पावर प्लांट लगे, 𝟏𝟐 राष्ट्रीय राजमार्ग (𝐍𝐇) मंजूर (𝟏𝟎𝟖𝟎 𝐊𝐌), 𝐏𝐌𝐆𝐒𝐘 + 𝐍𝐂𝐑𝐏𝐁 की सड़कें — 𝟕𝟖𝟓+𝟑𝟖𝟑 𝐊𝐌, 𝟕𝟏𝟖 पेयजल परियोजनाएं और 𝟑𝟎𝟕𝟎𝟔 गरीब परिवारों को 𝟏𝟎𝟎 गज के मुफ्त प्लॉट दिलवाए। 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर जो मंजूरशुदा काम रुके हुए हैं उन्हें युद्ध स्तर पर पूरा कराएंगे और विकास के मामले में हरियाणा को फिर से नंबर 𝟏 बनाएंगे।

 ये भी पढ़ें:  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads