Type Here to Get Search Results !

ad

𝐉𝐢𝐧𝐝 𝐍𝐞𝐰𝐬 : अनोखा प्रदर्शन : बेरोजगार बना दूल्हा, बारात गई बीजेपी कार्यालय

लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर ! युवा अगर रूठ गया तो 400 का पार का सपना टूट गया !



जींद, डिजिटल डेक्स।।  खबर हरियाणा के जींद में प्रदेश भर से इकट्‌ठा हुए बेरोजगार युवाओं ने अनोखे ढंग से सरकार के खिलाफ रोष जताया। उन्होंने बैंड-बाजे के साथ बारात निकाली। इसमें रोष प्रकट करते हुए नाचे-गाए और अपनी बात भी रखी।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 31 दिसंबर 2023 तक 60 हजार भर्तियों का वादा किया था, लेकिन अब वह उससे मुकर गए, इसके बाद युवाओं ने शहर में बैंड बाजे के साथ बेरोजगारों की बरात निकाली और सफीदों रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय में मांगों का ज्ञापन सौंपा
।  

 

लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर

हरियाणा के जींद में सैकड़ों बेरोजगार युवाओं ने दूल्हे के साथ बारात निकालकर किया अनोखा प्रदर्शन

रथ पर सजे बेरोजगार दूल्हे को बैठा कर शहर में निकाला अनोखा प्रदर्शन

आगे आगे दुल्हे का रथ चल रहा था पीछे पीछे बैड बाजों की धुन पर बाराती नाच रहे थे

इस प्रदर्शन में पूरे हरियाणा से बेरोजगार युवा शामिल हुए

इन युवाओं ने शहर में कई किलोमीटर प्रदर्शन किया और बीजेपी के कार्यालय पर जाकर इस प्रदर्शन को समाप्त किया

यहां बीजेपी नेताओं को साफ अल्टीमेटम दिया गया कि इस बार वोट उसी को जो संसद में उठाएगा बेरोजगारों की आवाज

इन प्रदर्शनकारियों ने तो हाथों पर जो बैनर लिए हुए थे उन पर लिखा हुआ था

युवा अगर रूठ गया तो 400 का पार का सपना टूट गया

युवाओं ने दी साफ चेतावनी हर लोकसभा क्षेत्र पर किया जाएगा यह प्रदर्शन

अंत में शहर के भाजपा कार्यालय पहुंचकर नेता को अपना मांग पत्र और बारात में दूल्हा बने युवा ने अपना सेहरा सौंपा।

 


बता दें कि हरियाणा विधानसभा का चुनाव भी इसी साल होने वाला है। प्रदेश में बीजेपी की करीब 10 साल से सरकार है। अभी हाल में ही मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को नया मुख्यमंत्री बना दिया गया।

ये भी पढ़ें

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads