चुनावी रंजिश की वजह से हो रही है रेड, भाजपा राष्ट्रीय स्वतंत्र एजेंसियों कर रही दुरुपयोग
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स || कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पवार की गिरफ्तारी के बाद हरियाणा में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
कई महीने की लंबी पूछताछ के बाद आखिरकार परिवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार कर लिया है जिस पर हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अकरम खान ने सरकार पर सियासी हमला बोला है।
सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है उस पर अवैध खनन जैसे कई गंभीर आरोप थे जिसकी छानबीन ED लंबे समय से कर रही थी।
हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर और वरिष्ठ नेता अकरम खान ने सुरेंद्र पवार की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है। अकरम खान ने कहा कि सुरेंद्र पवार की गिरफ्तारी पूरी तरह से चुनावी रंजिश है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राष्ट्रीय स्वतंत्र एजेंसी का दुरुपयोग कर रही है। प्रोडक्ट स्पीकर यही नहीं रुके उन्होंने हरियाणा में बिगड़ती कानून व्यवस्था और सड़कों की बदहाल व्यवस्था को लेकर भी सरकार पर जमकर हल्ला बोला।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से बिगड़ गया है। ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़के टूट गई है। लेकिन सरकार उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।