सर्वे के आधार पर मजबूत उम्मीदवार को ही टिकट देगी कांग्रेस, सभी एकजुट होकर देंगे उसका साथ- चौधरी उदयभान
उन्होंने कहा कि पार्टी इसबार जमीन पर मेहनत करने वाले मजबूत उम्मीदवारों को सर्वे के आधार पर टिकट देगी। इसलिए जो भी कांग्रेस का उम्मीदवार होगा, सभी को एकजुट होकर उसके लिए काम करना है।
चौधरी उदयभान ने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है। इसलिए जो बीजेपी फैमिली आईडी और प्रॉपर्टी आईडी को अपनी उपलब्धि बताती थी, वो इन योजनाओं की खामियों को स्वीकार करने लगी है।
बीजेपी ने पंच-सरपंचों को बेईमान घोषित करते हुए उनकी शक्तियों पर कैंची चलाई थी। लेकिन अब वहीं बीजेपी सरपंचों की मांगे माने मानने की बात कह रही है। बीजेपी द्वारा इन दिनों कई फर्जी घोषणाएं भी की जा रही हैं।
लेकिन जनता जानती है कि बीजेपी अपना कोई भी वादा पूरा नहीं करती। इसलिए जनता बीजेपी के झांसे में नहीं आने वाली।
क्योंकि अपने पूरे कार्यकाल में बीजेपी ने ना कोई बड़ी यूनिवर्सिटी बनाई, ना कोई नया बड़ा अस्पताल बनाया, ना कोई नया मेडिकल कॉलेज पूरा बनके चालू किया, ना कोई बड़ा उद्योग लगाया, ना एक इंच मेट्रो आगे बढ़ाई, ना नई रेलवे लाइन बिछाई और ना कोई पावर प्लांट लगाया।
फिर इस सरकार ने प्रदेश पर साढ़े चार लाख करोड़ का कर्जा चढ़ा दिया। आज हर बच्चा हरियाणा में 1 लाख 62 हजार का कर्ज सिर पर लेकर पैदा होता है।
उदयभान ने कहा कि लोकसभा के नतीजों ने स्पष्ट कर दिया है कि आने वाला समय कांग्रेस का है। पूरे देश में कांग्रेस गठबंधन ने हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट हासिल किए हैं।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 0 से 5 तक का सफर तय किया है और 3 सीटों पर बहुत कम अंतर से पार्टी हारी है। भिवानी-महेंद्रगढ़ में भी जनता ने पार्टी को भरपूर समर्थन दिया।
अगर कहीं कमी रही होगी तो हमारी खुद की रही होगी, लेकिन विधानसभा में इस कमी को पूरा करके बड़े बहुमत से कांग्रेस को जीत दिलानी है। सम्मेलन में आज कई बड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन था।
इनमें भिवानी जिला परिषद की चेयरपर्सन अनीता मलिक, व्यापार मण्डल के प्रधान तोशाम जोगेंद्र मलिक, क्रैशर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान कृष्ण मलिक, नरेन्द्र पार्षद देवराला, राजा पार्षद ढाणी माहु, रामनिवास पटवारी पार्षद मीराण, डा० सुखबीर पार्षद प्रतिनिधि किरावड, दलबीर पार्षद प्रतिनिधि सरल, सुमेश पार्षद जाटू लोहारी, कृष्ण पार्षद तिगड़ाना, सतबीर पार्षद प्रतिनिधि सांगा, रूपेन्द्र पार्षद बामला, अमित पार्षद प्रतिनिधि चहड़ कलां, राजेंद्र फ़ॉजी सरपंच (ब्लॉक प्रधान तोशाम एसोसिएशन), सुरेश सरपंच किरावड (ब्लॉक प्रधान बवानी खेड़ा), सुल्तान लाम्बा सरपंच देवास (उप-प्रधान तोशाम ब्लॉक), संदीप सरपंच मालवास कोहाड़ (उप-प्रधान कैरु ब्लॉक) समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे।
हुड्डा और उदयभान ने उनका स्वागत किया और पार्टी में पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।इस मौके पर सांसद जयप्रकाश जेपी, विधायक राव दान सिंह ,पूर्व विधायक रणबीर महिंद्रा, पूर्व विधायक रामकिशन फौजी,पूर्व विधायक शिव शंकर भारद्वाज , एआईसीसी सदस्य संदीप सिंह, अनिरुद्ध चौधरी, राजबीर फर्टिया , मास्टर सतबीर रतेरा आदि वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहे।