पिछले 10 सालों में हिसार शहर के आधारभूत ढ़ांचे के विकास पर दिया गया जोर
हिसार, डिजिटल डेक्स || हरियाणा के नागरिक उड्डयन व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि पिछले 10 सालों से हिसार शहर के आधारभूत ढ़ांचे के विकास पर जोर दिया जा रहा हैं और आगे भी निरंतर नई-नई परियोजनाएं लाकर हिसार का हरियाणा के विकास में व जीडीपी में योगदान बढ़ाने पर जोर रहेगा।
उन्होंने आज हिसार की जिला बार एसोसिएशन हिसार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि हिसार जिले की बार एसोसिएशन का गौरवशाली इतिहास रहा हैं। लाला लाजपत राय जैसी महान विभूतियों ने यहां वकालत की थी।
नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने 50-50 के समूह में जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को देखने का निमंत्रण दिया।
डॉ कमल गुप्ता बार एसोसिएशन की सभी मांगों से सहमति जताते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित विभागों से समन्वय करवाते हुए कार्य को जल्दी करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में एनडीपीएस के 2405 मामले दर्ज, 3,562 आराेपियों की गिरफ्तारी