Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Charkhi Dadri : एक्शन में हरियाणा सरकार के मंत्री, मूलचंद शर्मा ने MVO को किया सस्पेंड

उद्योग मंत्री ने चरखी दादरी में की जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता





चरखी दादरी, डिजिटल डेक्स || हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री  मूलचंद शर्मा ने आज जिला चरखी दादरी में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायतों की सुनवाई के दौरान लोगों द्वारा की गई शिकायत पर जिला के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के एमवीओ को अपने काम को सही तरीके से न करने और जरूरी बैठकों को अनदेखा करने के कारण निलंबित कर दिया।

बैठक के दौरान ओवरलोड को लेकर रखी गई शिकायत में बताया गया कि दादरी से हर रोज हजारों की संख्या में ट्रक निकलते हैं और ज्यादातर ओवरलोड होते हैं, जिनके कारण सड़कों को नुकसान होता है और साथ ही दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। 

इन दुर्घटनाओं में लोगों की जान जा रही है। इसके बावजूद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। 

इस पर मंत्री ने एमवीओ को अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने और जरूरी बैठकों में उपस्थित नहीं होने के चलते निलंबित करने के आदेश दिए और कहा कि केवल चालान करना ओवरलोड समस्या का समाधान नहीं है। अधिकारी ओवरलोड पर सिरे से प्रतिबंध लगाएं।

हाइलाइट  

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर उद्योग मंत्री ने एमवीओ को किया सस्पेंड

ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के दिए सख्त निर्देश

उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के दिए निर्देश, हर सप्ताह ओवरलोड के मामले की समीक्षा करेगी कमेटी   

ओवरलोडिंग रोकने के लिए सरकार के नियमों का सख्ती से करें पालन


मूलचंद शर्मा ने सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण को कहा कि चरखी दादरी जिला पर विशेष ध्यान दें और साथ लगते जिलों में बात करके वहां भी सख्ताई करवाएं। 

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार के नियमों के अनुसार अगर किसी वाहन का तीन बार ओवरलोडिंग का चालान कर दिया जाता है तो उसका पंजीकरण रिन्यू नहीं हो सकता है। ऐसे ही दो बार ओवरलोड का चालान होने वाले ड्राइवर का लाइसेंस रद्द हो सकता है। सरकार के इन नियमों की जिला में पालना सुनिश्चित की जाए। किसी भी सूरत में ओवरलोड न होने दें।






उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाने के दिए निर्देश, हर सप्ताह ओवरलोड के मामले की समीक्षा करेगी कमेटी - बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि आज बैठक में कुल 14 शिकायतें रखी गई थी, जिनमें से 9 का मौके पर समाधान कर दिया गया है। 

बाकी को अगली बैठक के लिए लंबित रखा गया है और इनके समाधान के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ओवरलोड को लेकर सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नागरिकों की जान माल की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं जोकि हर सप्ताह ओवरलोड के मामले की समीक्षा करेगी।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि दादरी क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने की अपार संभावना है और इसके लिए उचित जमीन उपलब्ध होने पर कार्यवाही शुरू की जाएगी। सभी औपचारिकताएं पूरी करके दादरी क्षेत्र में विकास को गति दी जाएगी।

बैठक में विधायक  सोमबीर सांगवान, नगर परिषद के चेयरमैन  बक्शीराम सैनी, उपायुक्त मनदीप कौर सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads