ओरियंटेशन प्रोग्राम के दूसरे दिन मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन किया गया!!
POSTED BY : MEHAK
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स || डीएवी गर्ल्स कॉलेज में आयोजित ओरियंटेशन प्रोग्राम के दूसरे दिन मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन किया गया।जिसमें पूर्व आइएएस ऑफिसर विवेक अत्रेय मुख्य वक्ता रहे। उन्होंने अंतर्मन पर काबू करके सफलता हासिल करने के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुरिंद्र कौर व अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ अनीता मौदगिल ने कार्यक्रम को-ओडिनेटर की भूमिका अदा की।
विवेक अत्रेय ने कहा कि मुश्किल काम करने के लिए खुद के डर को हराना जरूरी है। मन की खुशी सफलता का मूल मंत्र है। सबसे कामयाब वह व्यक्ति है, जो अंदर से खुश है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि जीवन में लक्ष्य को निर्धारित करें।
उन्होंने सफलता अर्जित करने के सात मूल मंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिसमें उन्होंने साहस, आचरण, सृजनात्मकता, शांति, संतुष्टि, हंसमुख व संवेदना शामिल है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में क्रिएटिव सोच होना जरूरी है।
ताकि वे नई चीजों को आसनी से सीख सकें। शांत मन से जीवन में फैसलें लें। दूसरों के प्रति संवेदनात्मक रहे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में स्वयं को समझने के साथ-साथ बेहतर बनने का प्रयास करें। साथ ही संचार कौशल पर ध्यान दें। खुद के अंदर लीडरशिप क्वालिटी को इंप्रूव करें।
साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया से दूर रहने का भी आह्वन किया। इससे पूर्व छात्राओं को अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ अनीता मौदिगल ने कॉलेज की ओर से संचालित शॉर्ट टर्म कोर्सिज की जानकारी दी।
पुस्तकालय इंचार्ज गीता ने लाइब्रेरी के नियमों व पत्र पत्रिकाओं की जानकारी दी। योग विभाग की इंचार्ज डॉ रंजना ने योग व प्राणायम का अभ्यास करवाया। आयुर्वेद सेंटर इंचार्ज गुरमीत ने पंचकर्मा, जिम, आयुर्वेद सेंटर की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें : विकसित भारत के संकल्प पर आधारित है बजट-कंवरपाल