जिला में सूचना व जन संपर्क विभाग का विशेष प्रचार अभियान प्रभावी रूप से जारी!
हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित महिला सशक्तिकरण से संबंधित महिला कल्याणकारी नीतियों सहित अन्य जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए सूचना, जन संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग की ओर से चलाया जा रहा विशेष अभियान यमुनानगर जिला में प्रभावी रूप से अपने उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध कर रहा है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सुनील बसताड़ा ने बताया कि बुधवार को विभाग के साथ सूचीबद्ध कलाकारों ने गांव चाहड़वाला, रतौली, बापा, भोगपुर व खिजराबाद में आमजन को कन्या भ्रूण हत्या रोकने व महिलाओं को सशक्त करने बारे जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के प्रचार अमले के कलाकारों की टोली ने लोगों को नशे से होने वाले नुकसान एवं नशे से बचाव, बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क यात्रा उपलब्ध करा रही हैप्पी कार्ड योजना, किसानों के आर्थिक हितों को सुरक्षित करने वाली मेरी फसल मेरा ब्यौरा, बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला उद्यमिता योजना, सुकन्या समृद्धि योजना सहित महिला सशक्तिकरण से संबंधित अनेक योजनाओं बारे आमजन को समझाने वाली सरल शैली में जागरूक किया।