Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : रानियां से पूर्व विधायक कृष्ण कम्बोज और जेजेपी के महासचिव रहे मोहित ग्रोवर कांग्रेस में हुए शामिल

Hooda strongly condemned the action taken by the BJP government on Group-D employees. Hooda said that the employees had gathered in Panchkula to hold a rally demanding promotion and 1800 grade-pay. But the government took thousands of employees and many leaders into custody. A large number of women are also included among the employees. The agitators have also alleged misbehavior by the police.


By, Deepakshi

हरियाणा, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा कांग्रेस में बंपर ज्वाइनिंग का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में आज कई नेताओं ने अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 

आज रानियां (सिरसा) से कृष्ण कम्बोज (पुत्र श्री रामचन्द्र, पूर्व विधायक), पूर्व जिला प्रधान व पूर्व प्रदेश महासचिव JJP मोहित ग्रोवर ने कांग्रेस ज्वाइन की। ग्रोवर ने 2019 विधानसभा चुनाव में गुड़गांव से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 48638 वोट प्राप्त किये के। 


इनके साथ रिटायर्ड आईएएस विकास यादव, राजेश कोना (पूर्व चेयरमैन जिला परिषद, पंचकूला) ने भी पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थामा। 

हुड्डा और चौधरी उदयभान ने सभी नेताओं का कांग्रेस में स्वागत किया व पार्टी में पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ग्रुप-डी कर्मचारियों पर बीजेपी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की। 

हुड्डा ने कहा कि कर्मचारी प्रमोशन और 1800 ग्रेड-पे की मांग को लेकर आक्रोश रैली करने के लिए पंचकूला में एकत्रित हुए थे। लेकिन सरकार ने हजारों कर्मचारियों और तमाम नेताओं को हिरासत में ले लिया। 

कर्मचारियों में बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल है। आंदोलनकारियों ने पुलिस द्वारा बदसलूकी किए जाने के भी आरोप लगाए गए हैं।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस कार्रवाई को पूरी तरह अलोकतांत्रिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं। 

सरकार लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों की मांगों का समाधान निकाला जाएगा और उन्हें पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ भी दिया जाएगा।

इससे पहले ज्वाइनिंग समारोह में डॉ हरिराम सैनी (हलका प्रधान इनेलो, पानीपत ग्रामीण), गंगा गुप्ता (जिला अध्यक्ष व्यापार सैल, जेजेपी, पानीपत), ब्रिज मोहन मितल (जिला उपप्रधान व्यापार सैल, जेजेपी, पानीपत), ममता (पूर्व महासचिव, जेजेपी), अनन्जय शुक्ला (युवा हलका महासचिव, बड़खल, जेजेपी), प्रिंस सिंह (जिला उपाध्यक्ष, खेल प्रकोष्ठ, जेजेपी), सन्नी प्रधान (जिला महासचिव, खेल प्रकोष्ठ, जेजेपी), अब्दुल (जिला उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), अहमद अली (हलका महासचिव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), दीपक शर्मा (आईटी सैल), पंकज चौधरी (पूर्व युवा जिला उपाध्यक्ष, इनेलो), आकर्ष यादव (पूर्व युवा जिला महासचिव, इनेलो), कुंदन ठाकुर (पूर्व युवा जिला महासचिव, इनेलो), अखिलेश सिंह (पूर्व युवा जिला महासचिव, इनेलो), चेतन चौधरी (पूर्व युवा जिला सचिव, इनेलो) ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

साथ ही अजय भड़ाना (पूर्व हलका अध्यक्ष, हलका बड़खल, जेजेपी), राहुल भड़ाना (खेल प्रकोष्ठ, हलका अध्यक्ष, बड़खल, जेजेपी), उदयवीर भड़ाना (हलका उपाध्यक्ष, बड़खल, जेजेपी), रविंद्र चौहान (हलका उपाध्यक्ष, बड़खल, जेजेपी), चरणजीत सिंह (हलका उपाध्यक्ष, बडखल, जेजेपी), अजीत कुमार (जिला सचिव, फरीदाबाद, जेजेपी), कमल कुमार (हलका महासचिव बडखल, जेजेपी), नीरज भडाना (हलका महासचिव, बडखल, जेजेपी), अनुज शर्मा (हलका महासचिव, बडखल, जेजेपी), मनोज सिंह (हलका सचिव, बडखल, जेजेपी), रोहित भडाना (हलका सचिव बडखल, जेजेपी), रविंद्र सिंह (हलका सचिव बडखल, जेजेपी), तनवीर अहमद (हलका सचिव, बडखल, जेजेपी), विक्की भडाना (पूर्व युवा जिला महासचिव, जेजेपी, फरीदाबाद), नवीन शर्मा (पूर्व युवा जिला महासचिव, जेजेपी), राजेश कुमार (प्रधान प्रजापत सभा, जुलाना), रामेहर (सदस्य ब्लाक समिति जुलाना), नंदलाल जोगी (सदस्य ब्लाक समिति, जुलाना), नरेंद्र (सदस्य ब्लाक समिति जुलाना), संदीप (सरंपच, खोखरी), ईश्वर सिंह (पूर्व सरपंच, झमोला), दिनेश इंदौरा (सरपंच, पडाना), विक्की (पूर्व सरपंच), आंनद सिंह शर्मा (सदस्य ब्राह्मण धर्मशाला), गोपी राम नायक (पंच), सुमेर इंदौरा (पंच), वजीर निंबडीया (पंच), जोगिंद्र पांचाल (पंच), राजेश कुमार (पंच), राजेंद्र (पंच, पडाना), महेंद्र (पंच, पडाना), मनजीत, पवन सैन, आंनद प्रकाश सैन, सत्यपाल सैन, धर्मबीर पडाना, करण सिंह आदि भी अपने साथियों संग कांग्रेस में शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads