Type Here to Get Search Results !

ad

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : भाजपा सदमे में है, उसके बड़े नेता दिल्ली से चंडीगढ़ की दौड़ लगा रहे हैं- दीपेन्द्र

The Congress party has asked questions under Haryana Maange Hisaab, the entire BJP is in shock, its big leaders are running from Delhi to Chandigarh but are not giving any account. “On the contrary, out of the 10 works that the Chief Minister listed in Fatehabad, 7 works were done during the Hooda government,” he said.


हरियाणा, डिजिटल डेक्स।। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा मांगे हिसाब के तहत कांग्रेस पार्टी ने सवाल पूछे हैं, पूरी भाजपा सदमे में है, उसके बड़े नेता दिल्ली से चंडीगढ़ की दौड़ लगा रहे हैं लेकिन हिसाब नहीं दे रहे। 

उलटे फतेहाबाद में मुख्यमंत्री ने जो 10 काम गिनवाए उसमें 10 में से 7 काम हुड्डा सरकार के समय के थे। उनके झूठ की कलई खुल गई तो खीझ मिटाने के लिए अधिकारी को सस्पेन्ड कर उसपर सारा ठीकरा फोड़ दिया। 


उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने हिसाब नहीं दिया तो अक्टूबर के चुनाव में प्रदेश की जनता इनका पूरा हिसाब चुकता कर देगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की दुर्दशा के लिये बीजेपी सरकार जिम्मेदार है, उसने हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि विपक्ष को जो करना है करने दीजिए. जनता ने मोदी के कामों में ठपा लगाया है. 2029 में भी एनडीए की सरकार बनेगी और मोदी ही आएंगे. उन्हें (विपक्ष को) पता नहीं है कि कांग्रेस को तीन चुनावों में जितनी सीटें मिली थीं, उससे कहीं ज्यादा सीटें इस चुनाव में बीजेपी ने जीती हैं. ये लोग जो अस्थिरता फैलाना चाहते हैं. बार-बार कहते हैं कि ये सरकार चलने वाली नहीं है. मैं उन्हें भरोसा दिलाने आया हूं कि सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी बल्कि अगली सरकार एनडीए की होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को विपक्ष में बैठने की आदत डाल लेनी चाहिए.


He said ever since the Congress party has asked questions under Haryana Maange Hisaab, the entire BJP is in shock, its big leaders are running from Delhi to Chandigarh but are not giving any account. “On the contrary, out of the 10 works that the Chief Minister listed in Fatehabad, 7 works were done during the Hooda government,” he said.

“When his lie was exposed, he suspended the officer to vent his anger, and blamed them for everything. If the BJP government does not give the account, then the people of the state will settle their account in the October elections,” he said, and added that the BJP government is responsible for the plight of Haryana, it has ruined Haryana.


उन्होंने भाजपा सरकार से 15 सवाल दोहराते हुए पूछा कि दिल्ली के तीन तरफ बसे हरियाणा में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी क्यों है? देश में सर्वाधिक महंगाई हरियाणा में क्यों है? देश में सबसे ज्यादा अपराध दर हरियाणा में क्यों है? 

हरियाणा में एक के बाद एक हजारों करोड़ के घोटाले क्यों? जनविरोधी पोर्टलों से हरियाणा बेहाल क्यों? अग्निपथ और कौशल निगम के तहत पक्की नौकरियां खत्म क्यों? 

भाजपा काल बना किसानों का काल क्यों? दलित, पिछड़ों की उपेक्षा और उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन क्यों? खेलों में अग्रणी हरियाणा नशे में नंबर 1 बना क्यों? 

गरीब, बाहरी कॉलोनीवासी और श्रमिक बदहाल क्यों? हरियाणा में शिक्षा तंत्र बर्बाद क्यों? हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं का दिवालिया पीटा क्यों? 

बच्चों बेटियों समेत हर वर्ग को न्याय की बजाय लठियाँ क्यों? हरियाणा की अर्थव्यवस्था विकास की पटरी से उतरी क्यों? 2014 और 2019 के घोषणा पत्र को भाजपा भूली क्यों?

He asked the BJP government repeating 15 questions that why is there the highest unemployment in Haryana, though it surrounds Delhi on three sides? Why is Haryana facing the highest inflation in the country? Why is Haryana facing the highest crime rate in the country? Why are there scams of thousands of crores in Haryana one after the other?

Why is Haryana suffering due to anti-people portals? Why are permanent jobs under Agneepath and Kaushal Nigam being abolished? Why has the BJP era become the erta of pain for the farmers? Why are SCs and Backward Classes being neglected and their constitutional rights being violated?

Why has Haryana, which is a leader in sports, become number 1 in drug addiction? Why are the poor, outside colony residents and workers in a bad state? Why has the state’s education system been ruined in Haryana?

Why has the health services in Haryana completely collapsed? Why are every section, including children and daughters, being beaten up with sticks instead of justice? Why has Haryana's economy derailed from the track of development? Why has the BJP forgotten the manifestos of 2014 and 2019?

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads