By, Ran Singh Chauhan
रेखा शर्मा राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं। रेखा शर्मा 2018 में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त हुई थीं। इसी वर्ष अगस्त में उन्होंने आयोग से इस्तीफा दे दिया था। रेखा शर्मा पंचकूला की रहने वाली हैं।
रेखा शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबियों में शामिल रही हैं। मोदी 1992-97 तक जब पंचकूला में रहते थे तो उस दौरान रेखा शर्मा उनके साथ जुड़ीं थीं। मोदी उस दौरान चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रभारी थे।
बीजेपी ने महिला आयोग की पूर्व चेयरमैन रेखा शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। वही, कुलदीप बिश्नोई को बीजेपी ने फिर से किया नजर अंदाज… अब कुलदीप बिश्नोई को बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि हरियाणा में 20 दिसंबर को राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है। कल यानी 10 दिसंबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।
बता दें कि हरियाणा में 20 दिसंबर को राज्यसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान होना है। कल यानी 10 दिसंबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है।