Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : बडी खबर : हरियाणा में कभी भी हो सकती है निकाय चुनाव की घोषणा

हरियाणा निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव की तैयारी आरंभ कर दी है !


By, Ran Singh Chauhan 

हरियाणा, डिजिटल डेक्स || इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि हरियाणा हरियाणा राज्य में स्थानीय नगर निकायों के चुनाव काफी लंबे समय से लंबित थे। इन चुनावों में किसी न किसी कारणवश देरी होती जा रही थी । 

मुख्यतः भारत निर्वाचन आयोग से मतदाता सूचियां डिजिटल रूप मे उपलब्ध नहीं हो पा रही थी । क्योंकि राज्य निर्वाचन आयोग स्थानीय नगर निकाय व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए भारत सरकार द्वारा उपलब्धि मतदाता सूचियां का ही उपयोग करते हैं तथा उसके बाद वार्डों में आबंटित किया जाता है।


राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि राज्य में 34 नगर निकाय चुनाव लंबित है जिसमे आठ नगर निगम, चार नगर परिषद और 22 नगर पालिकाएं हैं। 

राज्य सरकार से प्राप्त अनुशंसा के तहत तीन नगर निगमों, 3 नगर परिषदों के लिए और 21 नगर पालिकाओं के लिए अनुमति प्राप्त हुई है। 

इसके अलावा सोनीपत नगर निगम के महापौर निखिल मदान व अंबाला नगर निगम से शक्ति रानी शर्मा विधायक बनने के चलते दोनों पद रिक्त हो चुके हैं, इसलिए इन दोनों जिलों में उपचुनाव करवाए जाएंगे।

राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में 3 नगर निगम जिसमें गुरुग्राम फरीदाबाद मानेसर है, नगर परिषद -अंबाला सदर , पटौदी जटोली मंडी व सिरसा में पहली बार चुनाव होने जा रहा है। 

इसी प्रकार 21 नगर पालिकाएं - बराड़ा, बवानी खेड़ा, लोहारू, सिवानी, फरुखनगर, जाखल मंडी, नारनौंद, बेरी, जुलाना, कलायत, पुंडरी, इंद्री, नीलोखेड़ी, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानौर, खरखोदा, रादौर में चुनाव करवाया जाएगा। 

बाकी की पांच रह जाएंगे एक नगर परिषद थानेसर व एक नगर पालिका कलावाली सिरसा दूसरे चरण में चुनाव करवाए जाएंगे क्योंकि वहां पर वार्ड बंदी का कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है।

हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि जहां तक प्रथम चरण के लिए मतदाता सूची तैयार करने का विषय है। 9 से 16 दिसंबर तक सभी मतदाता सूचियां को वार्ड के अनुसार आवंटित किया जाएगा। 17 दिसंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशित होगी।

  • 23 दिसंबर तक दावे, आपत्तियां और संशोधन किया जा सकेंगे।
  • 27 दिसंबर तक दावों का निपटारा किया जाएगा और अंतिम सूची 6 जनवरी को जारी होगी।

निपटान के बाद 6 जनवरी 2025 को हमारी पहली मतदाता सूची जो अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन का समय नियत किया गया है और उसके बाद लगभग चार-पांच दिन में इलेक्शन प्रोग्राम है वह जारी किया जाता है।

इसमें 25 से 28 दिन का समय लगता है हमें उम्मीद है कि फरवरी के पहले सप्ताह में हम चुनाव करवा पाएंगे- राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह

एवं पर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि इन चुनाव में M2 ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जाएगा।

ईवीएम मशीनों की फर्स्ट लेवल चेकिंग भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया व इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज द्वारा करवाई जाती है- राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads