Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : जनहित में होने वाले कार्यों के एस्टीमेट तैयार कर जल्द करवाएं विकास कार्य - आयुष सिन्हा

नगर निगम आयुक्त ने जोन एक की अभियंता शाखा के अधिकारियों की ली बैठक


वार्ड एक से सात तक में निर्माणाधीन व होने वाले करोड़ों रुपये के विकास कार्यों पर की समीक्षा





यमुनानगर DIGITAL DESK  ||   शहर के विकास को लेकर मंगलवार को नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने जोन एक की अभियंता शाखा के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने वार्ड एक से सात तक में किए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की समीक्षा की।


इस दौरान उन्होंने जो काम वर्क अलॉट होने के बाद शुरू नहीं हो पाए उनका कारण पता कर जल्द शुरू करने, जिनका टेंडर हो चुका है। उनका वर्क अलॉट कर जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कार्यकारी अभियंता सुखविंद्र सिंह, निगम अभियंता मुनेश्वर भारद्वाज व सभी कनिष्ठ अभियंताओं से प्रत्येक वार्ड में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में समीक्षा की।


उन्होंने प्रत्येक जेई को निर्देश दिए कि वे अपने अपने वार्ड में घूम कर जनहित में किए जाने वाले प्रत्येक कार्य का एस्टीमेट तैयार करें। जहां सड़क क्षतिग्रस्त है उसे बनवाए। जहां पानी की निकासी का प्रबंध नहीं है, वहां नालियों व अंडरग्राउंड पाइप डालने की व्यवस्था करें।नगर निगम हाउस का इंतजार न करें। शहर में जहां भी जनहित में विकास कार्य होने है, उनका एस्टीमेट तैयार कर विकास कार्य करवाएं।




निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में बनाई जा रही गलियां, नालियां, स्टॉर्म वाटर ड्रेन व पाइप लाइन डालने के कार्य जल्द से जल्द निपटाएं। शहर में किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। वर्क आर्डर होने के एजेंसी यदि किसी कार्य को शुरू करने में देरी करती है या निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं करती, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मौके पर कार्यकारी अभियंता सुखविंदर सिंह, निगम अभियंता मुनेश्वर भारद्वाज, कनिष्ठ अभियंता नरेश दहिया, गगन, गोपाल, सतपाल आदि मौजूद रहे।


पहले सात वार्डाें में 937 लाख रुपये की लागत से चल रहे 42 विकास कार्य -

बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त ने वार्ड एक से सात में चल रहे लगभग 937 लाख रुपये के 42 विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्माणाधीन कार्यों का मुआयना करें। एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही सामग्री की जांच करें। यदि कहीं कोई गड़बड़ी नजर आए तो उसके नमूने भरवाकर लैब में जांच करवाए। किसी भी विकास कार्य में गुणवत्ता से समझौता बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं, उन्होंने सातों वार्डाें में वर्क अलॉट होने के बाद भी शुरू न होने वाले 12 लंबित कार्यों के निर्माण में आ रही रुकावटों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द इनका समाधान कर विकास कार्य करवाने के निर्देश दिए।


12.92 करोड़ से होंगे 51 विकास कार्य -

बैठक में वार्ड एक से सात में होने वाले लगभग 12.92 करोड़ के 51 विकास कार्य पर भी चर्चा की। इनमें सड़क, नालियां, स्ट्रॉम वाटर ड्रेन व अन्य विकास कार्य शामिल है। इन विकास कार्याें के टेंडर जारी हो चुके है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन विकास कार्यों के टेंडर अलॉट करें। ताकि शहरवासियों को नगर निगम द्वारा बेहतर सुविधाएं मिल सकें। इसके अलावा उन्होंने सातों वार्डाें में बनाए गए सामुदायिक केंद्रों के रखरखाव करने व उनकी चारदीवारी करने के निर्देश दिए।


जिन सामुदायिक केंद्र में मरम्मत होनी है, उन्हें जल्द से जल्द कराने के निर्देश दिए। पहले सात वार्डाें में बनाए गए पार्कों के रखरखाव और उन्हें सुंदर बनाने के भी निगमायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अभियंता को निर्देश दिए कि वह हर पार्क का निरीक्षण करें। जिस पार्क में जो भी कमी नजर आए, उसे तुरंत ठीक कराएं। हर पार्क में माली की उपलब्धता की जांच करें। एजेंसी व पार्क एसोसिएशन को भी पार्काें को सुंदर बनाए रखने के निर्देश दें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

republic


 

Below Post Ad


ADD


 

ads