Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : हर वर्ग के कल्याण पर आधारित होगा इस बार का बजट- नायब सैनी

Haryana Chief Minister, Nayab Saini, said that this year's budget will be prepared with the interests of all sections of society in mind. To ensure its inclusivity, suggestions are being gathered from diverse groups.


By, Ran Singh Chauhan 

हरियाणा, डिजिटल डेक्स || हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा की हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर इस बार का बजट बनाया जाएगा। इसी उद्देश्य को लेकर हर वर्ग से सुझाव लिए जा रहे हैं ।

मुख्यमंत्री हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एग्री-टूरिज्म सेंटर (कृषि पर्यटन केंद्र) के पार्ट - टू के उदघाटन करने उपरांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दीन दयाल शोध संस्थान द्वारा तैयार पोषण उत्सव नामक कॉफी -टेबल बुक का भी विमोचन किया। 

इस अवसर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा व लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि 5 करोड़ 60 लाख की लागत से इस सेंटर का निर्माण किया गया है। यह लोगों को किसानी के बारे में बताने का अच्छा माध्यम है, इसका फायदा प्रदेश के लोगों को मिलेगा। इससे यह भी पता लगेगा की हमारे बुजुर्ग किस प्रकार खेती करते थे।

उन्होने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्शो को लेकर ही दीन दयाल शोध संस्थान काम कर रहा है, वो एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने एकात्म मानववाद का विचार दिया। आज सरकार उनके दिखाए मार्ग पर चल रही है। उनका प्रयास था कि गरीब व्यक्ति का जीवन स्तर उंचा उठे और पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का कल्याण हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने खान -पान पर विशेष ध्यान देना होगा। बच्चों और महिलाओं को कुपोषण का शिकार न होने दे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी इसी दिशा में प्रयास किए हैं और यूएनओ में भी अपनी बात रखी कि हमें मिलेट्स की तरफ बढ़ना चाहिए। मोटे अनाज के जरिये पोषण की कमी को पूरा किया जा सकता है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज, विभिन्न विभागों और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads