Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬 : विपक्ष की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हुई पड़ी है, विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं है- गोयल

Revenue and Disaster Management Minister Vipul Goyal said that Haryana's land record is among the best in the country and the Haryana government is continually working to update it. He highlighted the important role of Patwaris in this process. He mentioned that just as the Haryana government has selected you based on your eligibility and ability, you should also serve the public with the same honesty, hard work, and dedication. He further said that under the Swamitva Yojana, the government is granting ownership rights to Lal Dora and other land within villages, with Patwaris playing a crucial role in ensuring that eligible individuals benefit in the right manner. The Minister added that the current state government has provided 1,71,000 jobs to youth based on transparency.


By, Rahul Sahajwani

पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा का भूमि का रिकॉर्ड देश में वन ऑफ द बेस्ट लैंड रिकॉर्ड है, लेकिन उसके अंदर रेगुलर चेंज करने का काम हरियाणा सरकार कर रही है। इस कार्य में पटवारी की भूमिका भी बहुत महत्वपूर्ण है। 

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हरियाणा सरकार ने पात्रता और काबिलियत पर आपको चुनने का काम किया है उसी तरीके से आप जब जनता के बीच में जाएं तो इसी ईमानदारी, मेहनत से और निष्पक्षता से जनता को फायदा पहुंचाने का काम करें।

कहा कि स्वामित्व योजना के तहत गांव के अंदर जितने भी लाल डोरा की भूमि और अन्य भूमि थी उसका मालिकाना हक़ देने का काम भी सरकार कर रही है। इसमें भी एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पटवारियों की होगी ताकि पात्र लोगों तक सही तरीके से लाभ पहुंच सके। 

मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा अब तक 1.71 लाख नौकरियां पारदर्शिता के आधार पर युवाओं को दी गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नव नियुक्त पटवारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नॉनस्टॉप हरियाणा के विज़न को आगे बढ़ाते हुए उसे गति देने का काम करेंगे।


राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने विभाग की कार्यप्रणाली और डिजिटलीकरण पर प्रकाश डालते हुए उम्मीद जताई कि सभी नव चयनित पटवारी ट्रेनिंग के दौरान अपने कार्य में महारत हासिल करते हुए प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

मुख्यमंत्री ने आज पटवारी की ट्रेनिंग पीरियड को डेढ़ साल से घटकर एक साल करने की घोषणा की है- विपुल गोयल

इसके साथ ही पटवारियों का कार्यकाल जॉइनिंग से ही शुरू हो जाएगा- विपुल गोयल

नौकरियों में पारदर्शिता नहीं होने के विपक्ष के आरोपों पर राजस्व मंत्री विपुल गोयल का पटवार

आज हरियाणा में विपक्ष के पास कहने के लिए कुछ नहीं है- विपुल गोयल

विपक्ष की हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हुई पड़ी है- विपुल गोयल

लोकतंत्र में सही और गलत का पैमाना जनता के वोट होते हैं- विपुल गोयल

जनता ने तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाई है जो साबित करती है जनता बीजेपी की नीति में विश्वास करती है- विपुल गोयल

बेहतर होगा कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाने की बजाय अपना आत्म मंथन करें- विपुल गोयल

अब तक कांग्रेस LOP और संगठन क्यों नहीं बना पाई- विपुल गोयल

शायद कांग्रेस की नियत में खोट है इसीलिए तीसरी बार जनता ने उन्हें नकार दिया- विपुल गोयल

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads