भटली में गली पर अवैध कब्जा कर बनाए मकान पर चला निगम का पीला पंजा, गली कराई कब्जामुक्त
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर एटीपी आशीष के नेतृत्व में निगम की टीम ने की कार्रवाई
यमुनानगर DIGITAL DESK || जगाधरी के भटली में गली पर अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण को निगम ने पीला पंजा चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सहायक नगर योजनाकार आशीष कुमार की टीम ने की। यहां एक कमरा बनाकर उसमें उपले व अन्य सामान रखा हुआ था। निगम द्वारा कब्जा करने वाले को अंतिम नोटिस देकर स्वयं कब्जा मुक्त करने के निर्देश जारी किए थे। कब्जा न हटाने पर निगम ने जेसीबी की मदद से इस निर्माण को ढहाकर गली को कब्जा मुक्त कराया।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी अवैध कब्जा, अवैध निर्माण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माण व कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई भी अवैध निर्माण या अवैध कब्जा करता है तो उसे निगम द्वारा ध्वस्त कर दिया जाएगा। नगर निगम को कुछ माह पहले सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर एक के भटली गांव में एक व्यक्ति द्वारा गली पर अवैध कब्जा कर एक मकान बनाया हुआ है। इस मकान में उपले, लकड़ी व अन्य सामान रखा हुआ था।
टीम में सहायक नगर योजनाकार आशीष, भवन निरीक्षक नरेश दहिया, पटवारी कुलदीप, पटवारी असमत, थाना सदर जगाधरी पुलिस व पब्लिक हेल्थ के अधिकारी शामिल किए गए। पुलिस बल के साथ निगम की टीम जेसीबी लेकर भटली गांव पहुंची और गली पर अवैध कब्जा कर बनाया गया कमरा जेसीबी की मदद से कुछ ही समय पर ध्वस्त कर दिया गया। निगम की टीम ने पूरी तरह को कब्जा मुक्त कराया गया। ताकि यहां आमजन की सुविधा के लिए गली का निर्माण किया जा सके।
निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी अवैध कब्जे, अवैध भवन, अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आमजन से अपील है कि निगम की जगह पर कोई भी निर्माण न करें। गलियां, सड़कें, नालियां आमजन के हित के लिए बनाई जाती है। इसलिए इन पर कब्जा न करें। यदि कहीं कोई व्यक्ति अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहा है तो उसकी सूचना निगम में दें। ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी