गृह मंत्री अनिल विज की तबीयत में सुधार
City Life Haryana | GURUGRAM
मेदांता हॉस्पिटल ने जारी किया हैल्थ बुलेटिन
मेदांता द्वारा किए जा रहे है अनिल विज के जरूरी सीटी स्कैन और टेस्ट, जिसकी रिपोर्ट रही संतोषजनक
अनिल विज COVID 19 निमोनिया से भी है पीड़ित
गुरुग्राम के सिविल सर्जन वीरेंद्र यादव, मेदांता की सीनियर डॉक्टर सुशीला कटारिया समेत डॉक्टर की विशेष टीम की निगरानी में रखा गया है गृह मंत्री अनिल विज को
अभी कुछ दिन और अनिल विज को रखा जाएगा मेदांता के आईसीयू वार्ड में
गौरतलब रहे हालात बिगड़ने के बाद अनिल विज को पीजीआई रोहतक से कल रात मेदांता हॉस्पिटल में किया गया था शिफ्ट