Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

चंडीगढ - नए कृषि कानून किसानों के जीवन में लेकर आएंगे खुशहाली : कटारिया

 प्रधानमंत्री सुशासन दिवस पर किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर करेंगे 18000 करोड़ रुपए


City Life Haryana
  चंडीगढ : केंद्रीय जलशक्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कहा 25 दिसंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री टल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। प्रत्येक वर्ष इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। सुशासन दिवस के अवसर पर किसान हितैषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसान परिवारों को 18000 करोड रुपए का हस्तांतरण सीधे उनके बैंक खातों में करेंगे और दोपहर 12 बजे किसानों को सम्बोधित भी करेंगे।

उन्होंने कहा केन्द्र सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध हैं, केन्द्र सरकार ने वर्ष 2013-14 के 21933 करोड रुपए की तुलना में वर्ष 2020-21 में 6 गुना यानी 1 लाख 34 हजार 399 करोड रुपए का बजट का प्रावधान किया है, न्यूनतम समर्थन मूल्य में भी वर्ष 2018-19 से एमएसपी दर में उत्पादन लागत का डेढ़ गुना निर्धारण करने की व्यवस्था की है, किसानों को एमएसपी का भुगतान वर्ष 2019-20 में वर्ष 2013-14 की तुलना में ढाई गुना राशि से एमएससी मूल्य पर क्रय किया है

पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों के खातों में 95779 करोड रुपए का हस्तांतरण से 10.59 करोड़ किसान परिवार लाभान्वित हुए हैं, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 6.6 करोड आवेदक किसानों को लाभ पहुंचा एवं 87,000 करोड रुपए से अधिक दावों का भुगतान किया गया। इसके अतिरिक्त अनेक प्रकार की योजनाएं जैसे कि नीम कोटेड यूरिया, सॉइल हेल्थ कार्ड, एमएसपी के दामों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम सिंचाई योजना, किसान रेल, 10 हजार एफपीओ को 1 लाख करोड़ का निवेश इत्यादि अनेक प्रकार की सुविधाएं किसानों को प्रदान करने का काम केन्द्र सरकार ने किया है।

उन्होंने कहा कि संसद में काफी विचार विमर्श के बाद कृषि सुधारों को कानूनी रूप दिया है, इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए हैं, बल्कि उन्हें नए अधिकार भी मिले हैं, नए अवसर मिले है जिनके बारे में किसानों को गुमराह करके कुछ राजनीतिक पार्टियां व कुछ असामाजिक तत्व मिलकर किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करने में लगे है। उन्होंने देश के अन्नदाताओं व किसान संगठनों से आह्वान करते हुए अपील करते हुए कहा कि किसान इस भ्रम जाल में ना फंसे, वह अपने दोस्त और दुश्मन की पहचान कर नए कृषि कानूनों का समर्थन कर अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads