शिकायतकर्ता ने कहा-पंचायती चुनाव नजदीक होने का फायदा उठाना चाहते है कब्जाधारी, सख्त कार्रवाई की मांग की
सीएम विंडो पर भेजी शिकायत में गांव गुमथला निवासी रणबीर सिंह
ने कहा कि गांव के बस स्टैंड के समीप पंचायत की करोड़ो रूपए की भूमि खाली पड़ी हुई
है। जिस पर गांव के ही कुछ लोग पंचायती चुनाव नजदीक होने का फायदा उठाकर कब्जा
करने का प्रयास कर रहे है। इन लोगो ने भूमि पर तेजी से कंस्ट्रक्शन कार्य शुरू कर
दिया है। जिसके चलते यहां दुकाने व चारदीवारी बनाने का कार्य चल रहा है।
लेकिन कोई भी व्यक्ति इन्हें नहीं रोक रहा है। बल्कि पंचायत चुनाव लडऩे के इच्छुक लोग इस प्रकार की सहायता मुहैया करवाने का वायदा कर कब्जा करवाने में मदद कर रहे है। अगर इन्हें समय रहते नहीं रोका गया तो गांव की करोड़ो रूपए की पंचायती भूमि पर अवैध कब्जा हो जाएगा। इसलिए जल्द से जल्द इस कब्जे को रोकने का कार्य किया जाए।
-करवाया जाएगा मामला दर्ज : कवंरभान
इस बारे बीडीपीओ कवंरभान नरवाल ने कहा कि पंचायती जमीन पर कब्जा कर रहे लोगों की शिकायत उन्हें मिली थी। जिस पर उन्हें कब्जा करने से रोका गया था और साथ ही निर्देश भी दिए गए थे कि वह कब्जा करने का प्रयास न करे। लेकिन फिर भी वह लोग पंचायती जमीन पर कब्जा कर रहे है तो उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जाएंगी। पंचायती भूमि पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।