कोरोना के नियमो के तहत खुलेंगी कक्षाएं
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA|यमुनानगर : हरियाणा सरकार अब एक सितंबर से चौथी और पांचवी की कक्षाएं खोलने जा रही है, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शिक्षा मंत्री कवँरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि एक सितंबर से चौथी ओर पांचवी कक्षाओं को खोंलने का फैसला लिया है। इससे पहले छठी से बारहवीं तक कि कक्षाएं खोली गई है उन्होंने कहा कि अभी हमारे स्कूल अच्छे चल रहे है। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही, कोई कंप्लेंट भी नही है।
सही परिस्थितियों को देखते हुए अब हमने निर्णय लिया कि हम चौथी और पांचवी कक्षाओं को 1सितंबर से शुरू करने जा रहे है और सब कुछ सही चलता रहा तो जो अगली कक्षाएं है उनका निर्णय बाद में लिया जाएगा। कोरोना नियमो के साथ ही ये क्लास खोली जाएगी । जैसे पहले 6 से 12 की क्लास खोली गई। ऑनलाइन पढ़ाई भी चलती रहेगी इसी तरह इसमे भी छूट है अगर अभिभावक चाहते है तो भेज दे नही चाहते तो कोई दबाव नही है, कोई एब्सेंट नही लगेगी। वही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से तीसरी लहर का अंदेशा जताया जा रहा है अगर ऐसा कुछ होता है तो बच्चों का स्वास्थ्य सबसे पहले है जैसी स्थिति होगी उसके अनुसार तुरन्त निर्णय लिया जाएगा।