पीडब्यूडी विभाग की सड़क पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया है. युवक ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, एक्सईएन पीडब्लयूडी व एसडीएम जगाधरी को दी है. युवक का आरोप है कि 2016 में भी विभाग ने यहां से कब्जा हटवाया था.
शिकायत में गांव गढ़ी सिकंदरा निवासी रवि कुमार ने बताया कि उनके गांव से खेड़ेपुर जाने वाली करीब दो किलोमीटर की सड़क जिसकी आईडी संख्या 634 है, इसकी चौडाई करीब 44 फुट की है। लेकिन गांव के एक व्यक्ति ने अपने प्रभाव का फायदा उठाकर इस सड़क के दोनों ओर पक्का निर्माण कर कब्जा करना शुरू कर दिया है। जिससे सड़क अब केवल 15 फुट की रह गई है। वह कई बार विभाग के कर्मचारियों को इस बारे शिकायत दे चुके है लेकिन किसी ने अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
आज भी उनकी शिकायत पर विभाग का एक कर्मचारी मौके
पर आया था लेकिन उसने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि उसके पास इसके कब्जा होने
के पूरे प्रमाण है जो वह विभाग के अधिकारियों को भी कई बार दिखा चुका है। लेकिन
फिर भी अधिकारी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। अगर यहां इस कार्य को
समय रहते नहीं रोका गया तो सड़क की चौडाई कम हो जाने से राहगीरों को मुश्किलों का
सामना करना पड़ेगा और विभाग की भूमि पर भी कब्जा हो जाएंगा। विभाग के अधिकारियों
ने अगर इस पर अब भी कार्रवाई नहीं की तो वह मामले की शिकायत मुख्यमंत्री व
गृहमंत्री से कर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेगें।