राजनाथ सिंह एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका में नजर आए
नई दिल्ली : अपनी पार्टी के विधायकों से फीडबैक लेने के बाद हरियाणा के
उपमुख्यमंत्री एवं जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) नेता दुष्यंत
चौटाला (Dushyant Chautala) ने किसानों के
मुद्दे को लेकर अब भाजपा पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। अभी कुछ देर पहले
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)
से मिले। माना जा रहा है कि तमाम विधायकों ने
दुष्यंत से बताया था कि प्रदेश के किसान पार्टी से नाराज चल रहे है। प्रदेश के लोग
सोशल मीडिया पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में सियासी उठापटक भी जारी है। सियासी कयासबाजी इस बात की भी है कि जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) विधायकों के समर्थन से सरकार चला रहे मनोहर लाल खट्टर की कुर्सी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह एकबार फिर संकटमोचक की भूमिका में नजर आए हैं।
हालांकि दोनों के
बीच क्या बातचीत हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर सीएम खट्टर के लिए
राहत वाली हो सकती है। आपको बता दें कि किसान आंदोलन के बीच चौटाला कई बार कह चुके हैं। कि अगर किसानों की बात
नहीं मनी गई तो वे अपनी कुर्सी छोड़ सकते हैँ।
आप को बता दें कि कल हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसान आंदोलन पर चुप्पी तोड़ते हुए अपने राजनीतिक विरोधियों पर खुलकर हमला बोला है। केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच चल रहे गतिरोध पर चुप्पी तोड़ते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर किसानों को एमएसपी नहीं मिला तो दूंगा इस्तीफा। हरियाणा में बीजेपी के साथ दुष्यंत चौटाला की जेजेपी सरकार में है। अब वह रक्षा मंत्री से मिलने हैं प्रदेश में सियासी हलचल फिर तेज हो गई है।